WWE अपना अगला बड़ा शो NXT TakeOver: Vengeance Day के रूप में करने वाला है और इस शो में ना सिर्फ NXT विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड होगी बल्कि नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी। इस इवेंट पर ना सिर्फ दुनिया की नजर होगी बल्कि WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) भी इस शो और इसमें होने वाले NXT चैंपियनशिप मैच को ध्यान से देख रहे होंगे।ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैंऐज को अपने अगले विरोधी के नाम का एलान करना है और ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने काम को लेकर कोई बड़ा एलान शो में कर सकते हैं। ऐसी खबरें भी हैं कि ऐज आनेवाले शो का इंतजार कर रहे हैं और ये मुमकिन है कि वो अपने अगले विरोधी के नाम का एलान इस शो में ना करें। ऐसे में क्या हैं वो तरीके जिनसे इस मैच का निर्णय निर्धारित होगा? इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी संभावनाओं के बारे में बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए#5 WWE सुपरस्टार पीट डन बिना किसी दखल के अगले चैंपियन बन सकते हैंWe can't wait. #WWENXT #NXTTakeOver @FinnBalor @PeteDunneYxB pic.twitter.com/43d0Xh1cgL— WWE (@WWE) February 11, 2021WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT चैंपियन बनने के बाद से वो प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं जिसकी उम्मीद थी और उसकी एक बड़ी वजह है उनकी वो चोट जिसने उन्हें रिंग से दूर रखा। इस समय फिन बैलर चैंपियन हैं लेकिन ये बिल्कुल मुमकिन है कि उनके विरोधी पीट डन उनको हराकर अगले चैंपियन बन जाएं।इस बात की संभावना काफी बढ़ जाती है क्योंकि फिन बैलर रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ साथ WrestleMania के योग्य रेसलर हैं। अगर पीट डन एक हील होने के बाद भी बिना किसी दखल के टाइटल जीत जाते हैं तो उससे उनके किरदार और करियर को फायदा होगा। पीट वैसे भी NXT UK चैंपियन रह चुके हैं और उन्हें रेसलिंग में काफी आक्रामक माना जाता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया"𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒂𝒚 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒎𝒆 𝒂𝒏𝒅 𝒚𝒐𝒖 𝒇𝒊𝒏𝒂𝒍𝒍𝒚 𝒎𝒆𝒆𝒕, 𝒑𝒆𝒐𝒑𝒍𝒆 𝒂𝒓𝒆 𝒈𝒐𝒏𝒏𝒂 𝒓𝒆𝒂𝒍𝒊𝒛𝒆 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒚𝒐𝒖'𝒓𝒆 𝒋𝒖𝒔𝒕 𝒔𝒐𝒎𝒆𝒃𝒐𝒅𝒚 𝒕𝒂𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒑𝒂𝒓𝒕 𝒊𝒏 𝑴𝒀 𝒍𝒆𝒈𝒂𝒄𝒚!"@PeteDunneYxB sent a strong message to #NXTChampion @FinnBalor.#WWENXT pic.twitter.com/e1RQgui3kN— WWE NXT (@WWENXT) January 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।