WWE ने इस बार सोशल मीडिया पर खास उपलब्धि हासिल की हैं। WWE के यूट्यूब सब्सक्राइबर 75 मिलियन हो गए है। WWE ने इस बात का ऐलान ट्विटर के जरिए किया और फैंस को शुक्रिया अदा किया। WWE सोशल मीडिया को लेकर काफी सतर्क रहता है क्योंकि इस माध्यम से इनकी बहुत कमाई होती है। इस बार ये मुकाम हासिल कर कंपनी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
WWE ने हासिल किया नया मुकाम
सबसे खास बात ये है कि एक स्पोर्ट्स चैनल के रूप में WWE अब यूट्यूब पर नंबर वन की रैंक पर आ गया है और वहीं ओवरऑल की बात करें तो WWE चौथे नंबर पर कायम है। WWE ने इस चैनल का निर्माण 10 मई 2007 को किया था और इस समय रिकॉर्ड वीडियो इसमें डाली गई है।
ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहीं
WWE ने फैंस के लिए प्यार के लिए एक खास संदेश भी दिया और काफी खुशी जताई हैं। स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट की बात की जाए तो WWE इस समय नंबर वन पर काबिज है। रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड और NXT ब्रांड ने जबरदस्त काम पिछले कई सालों से किया है और अभी भी लगातार ये कंपनी आगे बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
पिछले तीन दशक से विंस मैकमैहन ने इस कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया है। कई विवादों में भी विंस मैकमैहन इसके चलते घिरे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज भी कंपनी में जो भी निर्णय लिए जाते हैं वो सब विंस मैकमैहन ही लेते हैं। WWE के लिए बहुत ही खास उपलब्धि है और आगे भी चौथे नंबर से नंबर वन को पोजिशन पर जल्द पहुंच सकता है। इस समय व्यूअरशिप हर शो की काफी कम रहती है लेकिन इस खबर से जरूर विंस मैकमैहन को काफी खुशी हुई होगी। सोशल मीडिया के जरिए WWE के पास बहुत पैसा आता है औस इस वजह से लगातार इसमें सभी एक्टिव रहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।