WWE ने फेमस Superstar के चोटिल होने का आधिकारिक तौर पर किया ऐलान, दिग्गज द्वारा Raw में हुआ खतरनाक हमला बना कारण

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स हुए चोटिल
WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स हुए चोटिल

Xavier Woods: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने टैग टीम मैच के दौरान गलती से ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) पर चेयर फेंक दी थी। इसी के चलते वुड्स को चोट आई है। WWE ने वुड्स के चोटिल होने की जानकारी दी है।

WWE ने थोड़े समय पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि ज़ेवियर वुड्स को चोट आई है और वो अगले हफ्ते शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। यह न्यू डे के फैंस के लिए बुरी खबर है। WWE ने अपने ट्वीट में लिखा,

"ब्रेकिंग: ज़ेवियर वुड्स को ड्रू मैकइंटायर द्वारा फेंकी गई चेयर का शिकार बनने के कारण सर्वाइकल स्ट्रेन हुआ है। वो एक हफ्ते के लिए बाहर रहने वाले हैं और आने वाले Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं बनेंगे।

यह रहा WWE का आधिकारिक ट्वीट:

पिछले कुछ समय में न्यू डे के सदस्य लगातार चोट के कारण एक्शन से दूर रहे हैं। बिग ई अभी भी गर्दन की चोट के कारण बाहर हैं। साथ ही एक समय पर कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स भी इन-रिंग एक्शन से महीनों तक दूर थे। खैर, वुड्स की चोट उतनी गहरी नहीं है और वो दोबारा जल्द ही रिंग में दिख सकते हैं।

Xavier Woods ने WWE फैंस को दिया अपनी चोट पर बड़ा अपडेट

WWE के ऐलान से पहले ज़ेवियर वुड्स ने अपनी चोट को लेकर फैंस को जानकारी दे दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि वो अगले हफ्ते 4 सितंबर को अपना जन्मदिन मजबूरन घर बैठकर सेलिब्रेट करने वाले हैं। उन्होंने कहा,

"कुछ समय पहले मेरे चेहरे पर जोर से चेयर लग गई थी और इससे मुझे झटका लगा था। डॉक्टर्स ने मुझे अगले हफ्ते रेसलिंग नहीं करने के लिए कहा है। मैं अपने जन्मदिन पर रिंग में जाने के लिए उत्साहित था लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं अगले Raw के दौरान घर पर बैठकर समय बिताने वाला हूं। मैं आपसे अगले हफ्ते के बाद मिलूंगा।

आप नीचे ज़ेवियर वुड्स का ट्वीट देख सकते हैं:

ज़ेवियर वुड्स ने साफ कर दिया है कि वो Raw में लगी चोट के कारण अब अगले हफ्ते नज़र नहीं आने वाले हैं। फैंस उनकी वापसी जल्द ही देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now