WWE दिग्गज Randy Orton की वापसी को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई, रिपोर्ट में किया गया बड़ा खुलासा

randy orton return update
रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब डेढ़ साल से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं और आखिरी बार मई 2022 में मैच लड़ते हुए नज़र आए थे। उनकी वापसी को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें बनती रही हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी के ऑफिशियल्स साल 2023 के अंत से पहले उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

Xero News की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि WWE के टॉप ऑफिशियल्स को उम्मीद है कि द वाइपर कमर की चोट से उबर कर साल 2023 के अंत तक वापसी करेंगे। मगर उनके रिटर्न को लेकर किसी तरह का कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है।

वहीं कुछ समय पहले Randy Orton के पिता, बॉब ऑर्टन ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में बताया था कि डॉक्टरों ने रैंडी को रिंग में फाइट ना करने की सलाह दी है। मगर बॉब ने ये भी कहा कि रैंडी वही करेंगे जो वो चाहते हैं

Bray Wyatt के निधन पर क्या रही थी WWE दिग्गज Randy Orton की प्रतिक्रिया?

कुछ साल पहले Randy Orton ने ब्रे वायट के साथ काम किया था और वो कुछ समय तक द वायट फैमिली के मेंबर भी रहे। मगर आगे चलकर द वाइपर ने इस ग्रुप को धोखा दिया, जिससे उनकी ब्रे वायट से सिंगल्स फिउड शुरू हुई थी।

ब्रे वायट के निधन के बाद रैंडी की पत्नी, किम ऑर्टन ने एक दिल छू लेने वाला इंस्टाग्राम पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने वायट के निधन पर रैंडी ऑर्टन के रिएक्शन के बारे में भी बताया:

"इससे मुझे ठेस पहुंची है। अपने पति को भावुक देख मैं भी भावुक हो जाती हूं। मैं जब भी इस तस्वीर को देखती हूं तो मेरा दिल बैठ जाता है क्योंकि आज उनके बच्चे उतनी ही उम्र के हैं, जितनी इस तस्वीर में मेरे बच्चों की उम्र है। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान जोजो को इतनी ताकत दे कि वो इस कठिन समय में अपने बच्चों की देखभाल कर पाएं। भगवान उन्हें ताकत दे कि उन्हें अकेलेपन का एहसास ना हो। उन्हें नन्हें बच्चों का पालन-पोषण करना है और आशा करती हूं कि ऐसा करने में भगवान हमेशा उनके साथ रहे।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now