WWE Payback पीपीवी काफी ज्यादा धमाकेदार रहा और निश्चित ही फैंस को यह पीपीवी काफी ज्यादा पसंद भी आया है। Payback पीपीवी में जितने भी मुकाबले हुए, उन सभी मुकाबलों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और इन मैचों में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत भी दिया।यह भी पढ़ें: Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिपPayback पीपीवी में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें 3 मैच चैंपियनशिप के लिए हुए। Payback पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले।यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि तीनों ही मैचों में चैंपियन को हार सामना करना पड़ा और WWE को तीन नए चैंपियन मिले।चलिए नजर डालते है WWE Payback हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-#) अपोलो क्रूज vs बॉबी लैश्ले (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)A picture is worth a thousand words. #AndNew #THB #WWEPayback @fightbobby @Sheltyb803 @The305MVP pic.twitter.com/T3ogHg7Sex— WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2020Sorry, @WWEApollo. The #USTitle is now in the hands of THE HURT BUSINESS. #THB #WWEPayback @fightbobby @Sheltyb803 @The305MVP pic.twitter.com/q63R62VLtd— WWE Network (@WWENetwork) August 30, 2020Payback पीपीवी की शुरुआत WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज के बीच मैच के साथ हुई। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार मूव्स देखने को मिले।अंत में बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को फुल नेल्सन देकर सबमिशन के जरिए जीत हासिल की और वो 14 साल बाद यूएस चैंपियन भी बने हैं। इस मैच के बाद जब MVP, शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले फोटो शूट करा रहे थे, तभी क्रूज ने लैश्ले पर अटैक कर दिया। हालांकि नंबर्स गेम के आगे वो टिक नहीं पाए और उन्हें रिंग से जाना पड़ा। अपोलो क्रूज ने हालांकि कहा कि वो यूएस चैंपियनशिप को जीतकर रहेंगे, जिसका मतलब साफ है कि यह दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुविजेता: बॉबी लैश्ले नए यूएस चैंपियनयह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 अगस्त, 2020