WWE Payback में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

WWE Payback में कुल मिलाकर तीन चैंपियनशिप मैच हुए
WWE Payback में कुल मिलाकर तीन चैंपियनशिप मैच हुए

WWE Payback पीपीवी काफी ज्यादा धमाकेदार रहा और निश्चित ही फैंस को यह पीपीवी काफी ज्यादा पसंद भी आया है। Payback पीपीवी में जितने भी मुकाबले हुए, उन सभी मुकाबलों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और इन मैचों में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत भी दिया।

यह भी पढ़ें: Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Payback पीपीवी में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें 3 मैच चैंपियनशिप के लिए हुए। Payback पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले।

यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि तीनों ही मैचों में चैंपियन को हार सामना करना पड़ा और WWE को तीन नए चैंपियन मिले।

चलिए नजर डालते है WWE Payback हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-

#) अपोलो क्रूज vs बॉबी लैश्ले (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

Payback पीपीवी की शुरुआत WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज के बीच मैच के साथ हुई। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार मूव्स देखने को मिले।

अंत में बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को फुल नेल्सन देकर सबमिशन के जरिए जीत हासिल की और वो 14 साल बाद यूएस चैंपियन भी बने हैं। इस मैच के बाद जब MVP, शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले फोटो शूट करा रहे थे, तभी क्रूज ने लैश्ले पर अटैक कर दिया। हालांकि नंबर्स गेम के आगे वो टिक नहीं पाए और उन्हें रिंग से जाना पड़ा। अपोलो क्रूज ने हालांकि कहा कि वो यूएस चैंपियनशिप को जीतकर रहेंगे, जिसका मतलब साफ है कि यह दुश्मनी अभी खत्म नहीं हु

विजेता: बॉबी लैश्ले नए यूएस चैंपियन

यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 अगस्त, 2020

#) साशा बैंक्स और बेली vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)

Payback में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए WWE की सबसे बेहतरीन विमेंस सुपरस्टार के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसे पीपीवी का सबसे जबरदस्त मैच कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

हालांकि अंत में शायना बैजलर ने बेली और साशा बैंक्स दोनों को ही सबमिशन में जकड़ लिया और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। इसी के साथ नाया जैक्स और शायना बैजलर पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।

विजेता: नाया जैक्स और शायना बैजलर

#) द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

Payback के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस शुरुआत से नजर नहीं आए। हालांकि फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जब रिंग को तोड़ दिया था, उसके बाद रेंस ने इस मैच में एंट्री की।

इसके बाद रोमन रेंस दोनों सुपरस्टार्स पर अकेले ही भारी पड़ गए और उन्होंने स्ट्रोमैन को स्पीयर देते हुए पिन किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इससे पहले रोमन रेंस ने द फीन्ड ने लो ब्लो भी दिया था।