Payback 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback) 2023 है। इस साल Payback का आयोजन 2 सितंबर (भारत में 3 सितंबर) को होने जा रहा है। WWE ने इस इवेंट के लिए 3 मैचों का ऐलान भी कर दिया है और बाकी मुकाबलों की भी जल्द ही घोषणा की जा सकती है।देखा जाए तो WWE 3 सालों बाद Payback इवेंट का आयोजन करने वाली है। यही कारण है कि WWE को इस इवेंट में गलतियां करने से बचते हुए एक धमाकेदार शो देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Payback 2023 में नहीं होनी चाहिए।3- WWE Payback 2023 में बैकी लिंच की ट्रिश स्ट्रेटस के हाथों एक और हार View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच को WWE Payback 2023 में स्टील केज मैच में दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का सामना करना है। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो मैच देखने को मिल चुके हैं। याद दिला दें, ट्रिश स्ट्रेटस ने Night of Champions में ज़ोई स्टार्क की मदद से बैकी लिंच को हराया था।इसके बाद हाल ही में Raw के एक एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए दूसरे मैच का काउंट आउट के जरिए अंत हुआ था। अगर बैकी लिंच Payback 2023 में भी ट्रिश स्ट्रेटस को हराने में नाकाम रहती हैं तो इससे बैकी के कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा। यही कारण है कि बैकी लिंच को Payback 2023 में ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ हार के लिए बुक करना सही नहीं रहेगा।2- WWE Payback 2023 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को आखिरी बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में Night of Champions 2023 में डिफेंड किया गया था। इस इवेंट में मौजूदा टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस & सोलो सिकोआ को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। केविन ओवेंस पिछले महीने चोटिल हो गए थे और इस वजह से टैग टीम टाइटल्स डिफेंड नहीं किए जा रहे थे।चूंकि, केविन ओवेंस फिट हो चुके हैं, इसलिए WWE को Payback 2023 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच जरूर शामिल किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो Money in the Bank और SummerSlam के बाद Payback लगातार तीसरा बड़ा इवेंट होगा जिसमें यह टाइटल डिफेंड नहीं होगा। इससे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप की वैल्यू में कमी आ सकती है।1- सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच WWE Payback 2023 के मेन इवेंट में नहीं कराना View this post on Instagram Instagram Postवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की WWE में वापसी हुए लंबा समय बीत चुका है। सैथ रॉलिंस Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद से ही इस टाइटल को होल्ड कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट को मेन इवेंट करने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।बता दें, सैथ रॉलिंस Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस इस इवेंट में मैच लड़ते हुए नहीं दिखाई देंगे। यही कारण है कि WWE को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को Payback 2023 के मेन इवेंट में कराने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।