WWE Payback 2023: 4 बड़ी गलतियां जो पेबैक में देखने को मिलीं 

WWE Payback 2023 में कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Payback 2023 में कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Payback: WWE पेबैक (Payback) 2023 अब समाप्त हो चुका है। इस इवेंट में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिले और इसके साथ ही Payback में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। यही नहीं, इस इवेंट में जे उसो (Jey Uso) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली।

इसके अलावा जॉन सीना Payback 2023 में एलए नाइट vs द मिज़ मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में दिखाई दिए थे। WWE Payback 2023 बेहतरीन इवेंट था लेकिन इस शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Payback 2023 में देखने को मिलीं।

4- WWE Payback 2023 में रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप मैच का रोलअप के जरिए अंत

रे मिस्टीरियो ने WWE Payback 2023 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था। यह काफी शानदार मैच था लेकिन इस मैच का साधारण तरीके से अंत हुआ था। बता दें, इस मैच के अंतिम पलों में रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

ऐसा लग रहा है कि इस हार के साथ ही ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं। देखा जाए तो यह मैच ना केवल प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था बल्कि इस मुकाबले में टाइटल भी दांव पर था। यही कारण है कि WWE को Payback 2023 में हुए इस मैच का बेहतर तरीके से अंत कराना चाहिए था।

3- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में किसी का भी केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की मदद करने के लिए नहीं आना

केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने Payback 2023 में स्ट्रीट फाइट मैच में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए थे। इस मैच में डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर को बाकी जजमेंट डे मेंबर्स और जेडी मैकडॉनघ की काफी मदद मिली थी। इसका फायदा उठाकर फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।

देखा जाए तो Raw में जजमेंट डे के कोडी रोड्स सहित कई दुश्मन मौजूद हैं। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जजमेंट डे द्वारा की गई बेईमानी के बाद भी इनमें से एक भी सुपरस्टार का केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का मदद करने के लिए बाहर नहीं आना समझ से परे था। अगर मैच के दौरान कोई सुपरस्टार केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की मदद करने आ जाता तो ये दोनों सुपरस्टार्स शायद अभी भी टैग टीम चैंपियंस होते।

2- WWE Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बनाना

WWE Payback 2023 के बिल्ड-अप के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिउड में शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस पर पूरी तरह दबदबा बना रखा था। यही नहीं, सैथ रॉलिंस को बैक इंजरी से जुड़ी कुछ समस्या भी थी। यही कारण है कि यह शिंस्के नाकामुरा को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने का बिल्कुल सही समय था।

इसके बावजूद WWE ने Payback 2023 में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को शिंस्के नाकामुरा को हराने के लिए बुक किया। कई फैंस इस मैच के नतीजे से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि इस मैच को जीतकर शिंस्के नाकामुरा को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए था। इस मुकाबले के बाद शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करते हुए यह फिउड जारी रखने के संकेत दिए हैं।

1- WWE सुपरस्टार जे उसो की काफी जल्दी वापसी करा देना

जे उसो ने WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। यही नहीं, WWE ने जे उसो को अपने बेबसाइट पर पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था। हालांकि, जे उसो ने Payback 2023 में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया।

देखा जाए तो जे उसो को अभी WWE छोड़े ज्यादा वक्त नहीं हुआ था और उनकी इतनी जल्दी वापसी नहीं करानी चाहिए थी। WWE को अभी आने वाले लंबे समय तक जे उसो को टीवी से दूर रखकर फैंस के मन में संशय बरकरार रखना चाहिए था। इसके बाद जब जे उसो वापसी करते तो उनकी वापसी का ज्यादा प्रभाव पड़ता।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now