Payback में WWE ने रचे बड़े कीर्तिमान, कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मालामाल हुई कंपनी

Pankaj
 Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE को मिली सफलता
Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE को मिली सफलता

Payback: 2023 WWE Payback प्रीमियम लाइव इवेंट ने फैंस की संख्या, मर्चेंडाइज और गेट के संबंध में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

2 सितंबर को यह इवेंट पिट्सबर्ग के पीपीजी पेंट्स एरीना में हुआ। स्टैमफोर्ड स्थित प्रमोशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार रात को आयोजित शो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Payback था।

आश्चर्यजनक रूप से, 2016 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड की तुलना में दर्शकों की संख्या में 36% की इस बार वृद्धि हुई। इस इवेंट ने 12,468 फैंस को आकर्षित किया, जो किसी भी Payback शो के लिए सबसे अधिक है। 2016 में शिकागो में स्थापित पिछले रिकॉर्ड की तुलना में इन आंकड़ों में 13% की वृद्धि हुई। पीएलई ने पिट्सबर्ग इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले WWE इवेंट की भी मेजबानी की।

Payback ने मर्चेंडाइज में भी रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के अनुसार, फैनेटिक्स के साथ सहयोग करने के बाद से, मर्चेंडाइज की बिक्री 2017 में पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर की तुलना में 182 प्रतिशत बढ़ गई है।

पिट्सबर्ग में हुआ ये शो 2023 में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सोशल प्रीमियम लाइव इवेंट था, जिसमें 146 मिलियन सोशल व्यूज थे, जो 2020 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड से 44 प्रतिशत अधिक है।

WWE Raw रोस्टर में जे उसो को शामिल करने की घोषणा करने वाले कोडी रोड्स के वीडियो फुटेज को सात मिलियन से अधिक सोशल व्यूज मिले, जिससे यह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मोमेंट बन गया।

देखा जाए तो इस बार Payback में कोई भी बड़ा मैच नहीं था। हालांकि जितने भी मुकाबले हुए सभी ने फैंस का दिल जीत लिया। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को इस शो में जलवा देखने को नहीं मिला। इन सब की भरपाई जॉन सीना ने की। वो इस शो के होस्ट थे। द मिज़ और एलए नाइट के बीच हुए मुकाबले में भी सीना ने गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी।

WWE Payback प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में फैंस को आया मजा

मेन इवेंट भी जबरदस्त रहा था। सैथ रॉलिंस ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में रॉलिंस ने जीत हासिलक कर अपने टाइटल को रिटेन किया।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now