WWE ने Payback 2023 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया है: चैंपियनशिप मैच समेत कितने मुकाबले होने वाले हैं?

WWE
WWE Payback 2023 काफी धमाकेदार रहने की उम्मीद है

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback 2023), जोकि इस साल 2 सितंबर (भारत में 3 सितंबर) को लाइव आने वाला है। यह समरस्लैम (SummerSlam) के बाद होने वाला पहला इवेंट है और इसी वजह से कंपनी भी इसे यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

2020 के बाद यह पहला मौका होगा जब इस इवेंट का आयोजन मेन रोस्टर में कराने वाली है। आखिरी बार जब यह इवेंट हुआ था तो रोमन रेंस ने मेन इवेंट में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अपने ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरुआत की थी। देखना होगा कि इस साल ऐसा क्या यादगार देखने को मिलता है, जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे। फैंस सोच रहे होंगे कि WWE ने शो के लिए कितने और कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया है और इस आर्टिकल में हम आप उन्हीं मैचों के बारे में बताने वाले हैं।

WWE ने Payback 2023 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया है?

Payback के लिए अभी तक 6 मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इसमें मुख्य तौर पर चार चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं। सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।

साथ ही यूएस चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इन चैंपियनशिप मैचों के अलावा दो नॉन-टाइटल मैच और एक सैगमेंट का ऐलान भी किया जा चुका है।

एलए नाइट और द मिज़ पहली बार सिंगल्स मैच में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी का अंत भी Payback में हो जाएगा। दोनों स्टार्स स्टील केज में एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। WWE ने ऐलान किया है कि कोडी रोड्स आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में Grayson Waller Effect शो का हिस्सा बनेंगे।

WWE Payback में क्या होगा Roman Reigns का मैच?

अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के मैच का ऐलान अभी तक Payback के लिए नहीं किया है। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ SummerSlam के बाद हुए SmackDown के अगले एपिसोड के बाद से ही कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं। उनकी अगली अपीयरेंस कब होगी, इसके बारे में भी किसी को नहीं पता है। इसी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है कि रेंस Payback इवेंट को मिस करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now