WWE के Payback पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत देखने मिल चुका है। WWE ने शो में कुल 8 मैच तय किये थे और रेसलिंग के हिसाब से इवेंट जबरदस्त साबित हुआ। WWE के इस पीपीवी में नए स्टार्स को चमकने का मौका मिला। पेबैक में बिग ई, शायना बैजलर और बॉबी लैश्ले जैसे स्टार्स ने प्रभावित किया।
इस दौरान एक ऐसा मैच था जिसपर हर किसी की नजर थी। दरअसल, रैंडी ऑर्टन का सामना पूर्व NXT चैंपियन कीथ ली से हुआ था। ये मैच जबरदस्त साबित हुआ जहां अंत में ली ने स्पिरिटबॉम्ब की मदद से रैंडी ऑर्टन पर जीत दर्ज की। इस मैच में कीथ ने बिना किसी इंटरफेरेंस के दिग्गज को क्लीन हरा दिया।
इस चीज़ को देखकर सारे फैंस चौंक गए थे। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों कीथ ली को WWE ने रैंडी ऑर्टन पर क्लीन जीत दिलाई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से कीथ ली को रैंडी ऑर्टन पर मेन रोस्टर की पहली जीत मिली।
3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्होंने WWE में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। ये एक हार उनके जबरदस्त करियर पर कोई असर नहीं डालेंगी। साथ ही पेबैक की इस जीत से कीथ ली को काफी फायदा होगा।
WWE ये बात अच्छे से जानता है। रैंडी ऑर्टन ने भी अपने शुरुआती WWE करियर में काफी सारे दिग्गजों को पराजित किया था और इस वजह से वो कुछ ही समय में WWE के टॉप स्टार बन गए थे। अब वो उसी तरह नए स्टार्स को आगे आने का मौका दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Payback में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को चारों खाने चित करते हुए जीती यूनिवर्सल चैंपियनशिप