पेबैक में अब कुछ ही समय बाकी है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कुल 8 मैच तय किये हैं। साथ ही इवेंट में कुछ रोचक मैच होने वाले हैं और मेन इवेंट में संभावित रूप से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो सकता है। समरस्लैम में द फीन्ड ने आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।इस शानदार मेन इवेंट के बाद रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों पर बुरी तरह हमला किया था। इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बड़ा मैच तय हो गया। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है क्योंकि रोमन रेंस की वापसी होने वाली है और उन्हें आते ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है।Roman Reigns vs The Fiend Bray Wyatt vs Braun Strowman por el Campeonato Universal en Payback 2020 #WWERAW pic.twitter.com/7f7vtKihCu— Deportes Y Luchas WWE (@DeportesYLuchas) August 25, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Payback प्रीव्यू: रोमन रेंस के ऊपर होगी सबकी नजर, पीपीवी में मिलेंगे नए चैंपियनये ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच असल में "नो होल्ड्स बार्ड" स्टीप्यूलेशन के साथ देखने को मिलेगा। इस वजह से मैच में इंटरफेरेंस होने के काफी ज्यादा चांस है। इस समय WWE में कुछ सुपरस्टार्स है जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं। इसलिए हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो पेबैक में होने वाले ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।3- WWE दिग्गज पॉल हेमनRoman Reigns is a Paul Heyman guy pic.twitter.com/0kdPV2sodk— Kandi (@InspireReigns) August 29, 2020स्मैकडाउन के एपिसोड के अंत में रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट पढ़कर साइन किया था और इस दौरान उनके साथ पॉल हेमन बैठे हुए नजर आए थे। इसके बाद साफ हो गया था कि पॉल हेमन अब रोमन रेंस के मैनेजर के रूप में काम करेंगे।वो पेबैक में पहली बार रोमन रेंस के कॉर्नर में खड़े रहेंगे और वो इसे खास बनाने के लिए रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं। मैच में नो DQ है और इस वजह से इंटरफेरेंस के बाद भी मैच जारी रहेगा। पॉल किसी तरह से द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटकाकर रोमन की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Payback में रोमन रेंस VS द फीन्ड VS ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत