WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) के ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर करीब 300 दिन हो गए और जे उसो भी इस दौरान लगातार उनके साथ रहे। जिमी उसो की वापसी के बाद थोड़ी चीजें अब बदल गई है। WWE ने इस फैक्शन में अब एक और सुपरस्टार को जोड़ने की प्लानिंग शुरू कर दी है। WrestlingNews.co की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ लेकिन सुपरस्टार का नाम नहीं बताया गया। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में रोमन रेंस और द उसोज का बहुत बड़ा रोल रहेगा।ये भी पढ़ें:WWE चैंपियन को मिली धमकी, द ग्रेट खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान?WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मिलेगा नया साथीSmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज की राइवलरी इस समय रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ चल रही है। रोमन रेंस और द उसोज के बीच भी इस समय काफी टैंशन चल रही है। जे उसो ने काफी पहले रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार कर लिया था लेकिन जिमी उसो अभी भी इस बात को नहीं मान रहे हैं।ये भी पढ़ें:भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने सोशल मीडिया पर हासिल किया नया मुकाम, गलत कमेंट करने वालों को दी नसीहतपिछले हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर जबरदस्त अटैक किया था। रेंस के अटैक के बाद जिमी उसो काफी गुस्से में नजर आए। Hell in a Cell में फैंस को उम्मीद थी कि जिमी उसो का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा लेकिन डेव मैल्टजर ने इन बातों पर विराम लगा दिया। मैल्टजर के अनुसार रोमन रेंस का मुकाबला रे मिस्टीरियो से हो सकता है।रोमन रेंस के फैक्शन में किस सुपरस्टार की एंट्री होगी इसका खुलासा नहीं हुआ। अगर ये बात सच होती है तो फिर कुछ ना कुछ बदलाव ब्लू ब्रांड में जरूर आएगा। एक बात गौर करने वाली है कि जिमी उसो भी अभी रोमन रेंस के फैक्शन में शामिल नहीं हुए है।ये भी पढ़ें:WWE Hell in a Cell 2021 के लिए रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान, 46 साल के दिग्गज से होगा मुकाबला?👀👀The Tribal Chief Roman Reigns & The Usos #SmackDown pic.twitter.com/d2J3zPBAVO— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) June 5, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!