WWE का नया पीपीवी स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स 23 जून को टकोमा, वाशिंगटन में होने जा रहा है। रैसल वोट्स के अनुसार WWE इस इवेंट के ठीक पहले इसके मैच कार्ड में कुछ बदलाव करने की सोच रहा है।WWE के कई फैंस ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के लिए तैयार किये गए स्टोरीलाइन और प्रतिद्वंदियों के प्रति अपनी निराशा जाहिर की है। WWE यूनिवर्स का मानना है कि WWE के अधिकतर पीपीवी में कोई ना कोई ऐसा मैच जरुर होता है जो कि उस शो को हैडलाइन करता है, लेकिन इसके ठीक विपरीत स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के मैच कार्ड में कोई भी ऐसा मैच शामिल नहीं है जो कि इस पीपीवी के मेन इवेंट में जगह बना सके।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स ने AEW के बदले WWE के साथ नई डील साइन कीकई सारे फैंस ने इस पीपीवी में होने वाले कई रीमैच को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और इसी कारण से स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के काफी कम टिकटों की बिक्री हो पाई है।WWE is aware of the poor ticket sales for Sunday’s PPV event in Washington state. There has been talks of shaking up the card, nothing I can confidently report on tho yet.What’s one thing you would change or add to Stomping Grounds to get you excited for the show?— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 17, 2019इस पीपीवी के मैच कार्ड में सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन ( यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच), कोफ़ी किंग्सटन vs डॉल्फ़ जिगलर ( WWE चैंपियनशिप स्टील केज मैच), बैकी लिंच vs लेसी इवांस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप), बेली vs एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप), रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच शामिल हैं। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो का मुकाबला रिकोशे के साथ होगा। क्रूजरवेट चैंपियन टोनी नीस भी इस शो में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।WWE पहले भी कई बार अपने इवेंट में अंतिम समय में बदलाव कर चुका है। अभी तक का मैच कार्ड इस पीपीवी के लिए सही नहीं बना है। फैंस भी इसमें बदलाव चाहते हैं। और WWE इसके लिए पूरी तरह तैयार है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं