रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 से पहले WWE का अंतिम पीपीवी फास्टलेन(Fastlane) होगा और अब बस दो हफ्ते इस शानदार इवेंट के लिए बचे हैं। 21 मार्च को WWE के इस बड़े पीपीवी का आयोजन होगा। मैच कार्ड में अभी तक मात्र दो ही मैच जुड़े हैं लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कुछ और मैचों का ऐलान होगा। हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस पीवीवी में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और शेमस(Sheamus) के बीच लास्ट मैन स्टैंडिग मैच हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद
WWE Fastlane के लिए बड़े मैच का ऐलान जल्द होगा?
पिछले दो हफ्तों से लगातार Raw में शानदार मैच ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने दिए है। ट्विटर पर इन दोनों सुपरस्टार्स की बहुत तारीफ फैंस ने की है। इस हफ्ते तो बहुत ही खतरनाक मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ था, जिसमें दोनों को काफी चोट भी लगी है। रेसलिंग ऑब्जर्वर की हालिया रिपोर्ट में ब्रायन एल्वारेज ने साफ कर दिया है कि इन दोनों दिग्गजों के बीच बड़ा मैच Fastlane में हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
ड्रू मैकइंटायर और शेमस पिछले 20 सालों से अच्छे दोस्त थे लेकिन पिछले महीने शेमस ने इसमें दरार डाल दी थी। Raw में शेमस ने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर हमला कर दिया था और इसके बाद दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे। Elimination Chamber 2021 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा भी ये दोनों सुपरस्टार्स थे और पिछले दो हफ्तों से रेड ब्रांड में दोनों के बीच शानदार मैच हुए।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है
Fastlane 2021 के लिए अभी तक दो बड़े चैंपियनशिप मुकाबलों का ही ऐलान हुआ है। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। वहीं नाया जैक्स और शायना बैजलर भी अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। WrestleMania 37 के लिए भी दो बड़े चैंपियनशिप मुकाबलों का ऐलान हो चुका है। रोमन रेंस का मुकाबला ऐज के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। विमेंस रंबल मैच की विजेता बियांका ब्लेयर का मैच भी साशा बैंक्स के साथ होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।