Survivor Series: WWE अगले महीने 25 नवंबर को साल 2023 का अपना आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) का आयोजन करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) लगभग डेढ़ साल बाद इसी इवेंट के जरिए वापसी कर सकते हैं।
हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि WWE और रैंडी ऑर्टन लंबे समय बाद Survivor Series 2023 में चौंकाने वाली वापसी पर विचार कर रहे हैं। कुछ ही हफ्ते पहले रैंडी परफॉर्मेंस सेंटर में दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि 43 साल के दिग्गज अब अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं और जल्द ही टीवी पर दिखने वाले हैं।
Fightful Select ने हाल ही में आई अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रिपल एच की क्रिएटिव टीम का मानना है कि Survivor Series रैंडी ऑर्टन की वापसी की सबसे सही जगह है। अभी तक वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन की वापसी से जुड़ी कोई भी तारीख सामने नहीं आई है लेकिन जो अटकलें सामने आई हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन Survivor Series या उसके आस-पास वापसी कर सकते हैं। फैंस भी उनके रिटर्न का इंतजार कर रहे हैं और हो सकता है कि उनकी इच्छा आखिरकार पूरी होने वाली है।
लगभग डेढ़ साल बाद वापसी करने के बाद रैंडी ऑर्टन को काफी चीज़ें बदली हुई लग सकती हैं। पिछले महीने उनके पार्टनर मैट रिडल को रिलीज़ कर दिया गया था। पिछले साल दोनों की RK-Bro की जोड़ी को सभी फैंस ने बहुत पसंद किया था। अब ऑर्टन फिर से सिंगल्स एक्शन में दिख सकते हैं।
WWE में वापसी के बाद Randy Orton बना सकते हैं Roman Reigns को निशाना
रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपना आखिरी मैच 20 मई 2022 को SmackDown के एपिसोड में लड़ा था। शो के मेन इवेंट में उन्होंने मैट रिडल (RK-Bro) के साथ मिलकर द उसोज़ को Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में चुनौती दी थी। द उसोज़ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।
मैच के बाद ब्लडलाइन मेंबर्स ने मिलकर रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा था। बाद में आए मेडिकल अपडेट में ऑर्टन की पीठ में समस्या बताई गई थी। अब संभवतः वाइपर वापसी करने के बाद रोमन रेंस से डेढ़ साल पहले हुए हमले का बदला ले सकते हैं।