WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस से पूर्व ये आखिरी स्मैकडाउन(Smackdown) एपिसोड रहा, जिसकी समयसीमा छोटी जरूर रही लेकिन Smackdown का शो दिलचस्प साबित हुआ है। शुरुआत एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और सैमी जेन के ट्रिपल थ्रेट मैच से हुई थी।शुरू से लेकर अंत तक कुल 4 मुकाबले लड़े गए और कुछ धमाकेदार सैगमेंट्स और प्रोमो भी देखने को मिले। खासतौर पर मेन इवेंट सैगमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई, जिसमें 2 भाइयों की दुश्मनी ने एक नया मोड ले लिया है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स: 25 सितंबर, 2020सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम Smackdown के सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग आपके सामने रख रहे हैं।सैमी जेनA sign of things to come this Sunday at #WWEClash of Champions?? #ICTitle@SamiZayn picks up the win on #SmackDown! pic.twitter.com/rWKXRkRynY— WWE (@WWE) September 26, 2020इन दिनों सैमी जेन, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स की WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन चरम पर है। तीनों सुपरस्टार्स के बीच Smackdown के एपिसोड में धमाकेदार मैच लड़ा गया जिसमें जेन को बड़ी जीत मिली है।अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिस सुपरस्टार को स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान ताकतवर दिखाया जाता है, उसे अगले बड़े इवेंट में हार का सामना करना पड़ता है। अब क्लैश ऑफ चैंपियंस के लैडर मैच में उन्हें जीत मिले या नहीं, लेकिन उनके सिंगल्स पुश के लिए ये जीत बहुत महत्वपूर्ण रही।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा अपने भाई पर अटैक करने पर फैंस की प्रतिक्रियाएंजे उसो"Uce vs. Uce. Cuz vs. Cuz." THIS SUNDAY at #WWEClash of Champions! #SmackDown Jey @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/ipUCRebFQj— WWE (@WWE) September 26, 2020पिछले हफ्ते Smackdown में देखा गया था कि जे उसो ने रोमन द्वारा मौके का फायदा उठाने से पहले ही कॉर्बिन को पिन कर जीत दर्ज कर ली थी। इससे रोमन रेंस काफी गुस्से में भी नजर आए।वहीं इस हफ्ते Smackdown में उसो ने शानदार प्रोमो दिया और उन्होंने एक जबरदस्त प्रोमो देकर क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक धमाकेदार मुकाबले के होने की नींव रखी है।हालांकि आगामी पीपीवी में उसो की हार तय नजर आ रही है, फिर भी इस तरह के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में 2 भाइयों के बीच एक जबरदस्त मैच लड़ा जाएगा, जिसमें जे उसो को भी ताकतवर दिखाए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 सितंबर, 2020