"उनके प्रति बहुत सम्मान है"- WWE प्रेसिडेंट ने CM Punk की वापसी की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE प्रेसिडेंट का बड़ा बयान आया सामने
WWE प्रेसिडेंट का बड़ा बयान आया सामने

CM Punk: WWE में इस समय सीएम पंक (CM Punk) की वापसी की संभावना को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। पंक को हाल ही में AEW ने निकाल दिया था। इसके बाद से फैंस उन्हें WWE में देखना चाहते हैं। अब WWE प्रेसिडेंट निक खान (Nick Khan) ने पंक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ESPN के मार्क रैमोंडी ने हाल ही में WWE के प्रेसिडेंट निक खान से बातचीत की। असल में WWE और UFC का मर्जर हो गया है और यह दोनों प्रमोशन्स अब TKO Group Holdings के अंदर रहने वाले हैं। खान ने ESPN के साथ बात करते हुए कई विषयों पर अपनी राय दी। उनसे यहां पंक की वापसी की संभावनाओं पर सवाल किया गया। निक खान ने बताया कि WWE साफ तौर पंक का बहुत सम्मान करता है। उन्होंने कहा,

"हमारे मन में फिल (सीएम पंक) के लिए बहुत सम्मान है। हम यहां (WWE) उनके काम की तारीफ करते हैं। हम उनकी कोशिशों और UFC में हाथ आजमाने की भी सराहना करते हैं। ज्यादा लोग वहां जाकर उनकी तरह काम नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से हमारे मन में फिल के प्रति सम्मान है और हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

निक खान यहां साफ तौर पर सवाल से बचते हुए और बात को घुमाते हुए नज़र आए। खैर, पंक का AEW से निकाला जाना फैंस के लिए बड़े सरप्राइज की तरह था

WWE सुपरस्टार Drew McIntyre ने CM Punk की वापसी की संभावना पर क्या कहा?

Sportskeeda Wrestling के रिजु दासगुप्ता को हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच स्कॉटिश स्टार से सीएम पंक की WWE में वापसी की संभावना पर सवाल किया गया था। इसपर ड्रू ने साफ तौर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा,

"मेरे कहने का मतलब है कि मैं यह फैसले नहीं लेता हूं। मैं जो भी चीज़ें इंटरव्यूज़ में बोलता हूं, उन्हें सुनता भी हूं। हालांकि, वो (सीएम पंक) काफी विवादित रहे हैं और वो लोगों को उनके बारे में बात करने पर मजबूर कर देते हैं। इसी वजह से मैं इस बात को यही खत्म करना चाहूंगा।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

सीएम पंक के पूरी दुनिया में ढेरों फैंस हैं। ऐसे में वो पंक को जरूर WWE में दोबारा देखना चाहेंगे। हालांकि, इसके लिए पंक को जरूर 2014 में WWE के साथ अपने खराब हुए रिश्तों को बेहतर करना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now