Elimination Chamber में हार के बाद WWE स्टार की चोट पर अपडेट, भेजा गया अस्पताल! करियर खत्म होते-होते बचा

Ujjaval
सैमी ज़ेन को लेकर अपडेट आया (Photo: WWE.com)
सैमी ज़ेन को लेकर अपडेट आया (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Sent Hospital: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस के बीच खतरनाक मैच देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केविन ने अंत में जीत दर्ज की। सैमी एकदम बेसुध हो गए थे और अब उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सैमी को अस्पताल ले जाया गया है।

Ad

Elimination Chamber के बाद हुए पोस्ट शो में WWE की इंटरव्यूअर जैकी रेडमंड ने सैमी ज़ेन को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि सैमी ज़ेन को मैच से पहले ही गर्दन में समस्या थी और मैच के बाद वो बिल्डिंग से चले गए। खुलासा हुआ है कि उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है और रैंडी की वापसी ने सैमी को करियर खत्म कर देने वाली चोट से बचा लिया। जैकी ने कहा,

"मैंने सैमी ज़ेन की हालत पर अपडेट लेने की कोशिश की लेकिन मैं ऐसा करने में असफल रही हूं।मैं आपको सिर्फ यह बता सकती हूं कि वो अभी बिल्डिंग में नहीं हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अगर हमें उन्हें लेकर अपडेट मिलता है, तो हम आप लोगों के सामने जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि हम सभी यह बात मानेंगे कि अगर रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए होते, तो सैमी ज़ेन के लिए चीजें एकदम ही खराब साबित हो सकती थी।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में वापसी करके सैमी ज़ेन को बचाया

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने Unsanctioned Match में सैमी ज़ेन पर जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑफिशियल्स और मेडिकल टीम ने आकर सैमी ज़ेन को चेक किया। केविन ने दोबारा आकर सैमी पर हमला करने का प्रयास किया, उसी समय रैंडी ऑर्टन ने चौंकाने वाली वापसी की। वाइपर ने आकर केविन से ब्रॉल किया और फिर उन्हें RKO दे दिया। रैंडी गुस्से में पंट किक लगाने गए लेकिन ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। केविन रिंग के बाहर हो गए। अगर रैंडी की वापसी नहीं होती, तो केविन, सैमी को पाइलड्राइवर लगा देते। सैमी की गर्दन पहले ही चोटिल थी औब पाइलड्राइवर लग जाता, तो उनका करियर खत्म हो जाता। रैंडी की वापसी ने सैमी को बाल-बाल बचाया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications