WWE Raw: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच लड़ाई नहीं हुई

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले
ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले

डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बैकलैश (Backlash) से पहले का आखिरी एपिसोड था लेकिन उसके बावजूद WWE ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच लड़ाई नहीं होने दी। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन उससे पहले ये भी समझना जरूरी है कि इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर अपने विचारों के जरिए जाहिर कर दी है।

इससे पहले कि हम इस मैच के बारे में बात करें आपको बताते चलें कि शो के दौरान कई ऐसे सैगमेंट थे जिनको फैंस का उतना समर्थन नहीं मिला और उसमें वो एंटरटेनमेंट नहीं था जिसकी उम्मीद थी। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी (MVP) के वीआईपी लाउंज में एंट्री की और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर तंज कसा लेकिन इससे पहले कि दोनों बातों को आगे बढ़ाते उसी बीच बॉबी लैश्ले रिंग में आ गए। उन्होंने रिंग में मौजूद अपने बैकलैश विरोधी पर अटैक नहीं किया जो काफी हैरान करने वाली बात है।

WWE ने ऐसा क्यों किया? इससे भला WWE को क्या फायदा हो सकता है या कहीं WWE ने एक मौके को जाने दिया? इसके बारे में जानने के लिए आइए आर्टिकल में दिए गए प्वाइंट्स पर एक नजर ड़ालते हैं:

WWE अपने बैकलैश मेन इवेंट को खराब नहीं करना चाहती थी

WWE ने ड्रू और बॉबी के बीच मैच को काफी अच्छी तरह से बिल्ड किया है जिसमें एमवीपी एक बड़ी कड़ी हैं। उनके वीआईपी लाउंज में एंटरटेनमेंट काफी अच्छा रहा है और उसकी वजह से इस हफ्ते भी वो सैगमेंट इसी लाउंज के दौरान हुआ लेकिन WWE ने इन दो रेसलर्स को लड़ने से रोक दिया ताकि फैंस बैकलैश को देखने के लिए उत्साहित रहें। इस तरह से शो की रेटिंग्स को फायदा मिलेगा जो पिछले कुछ हफ्तों में नहीं हुआ है।

youtube-cover

WWE रॉ के मेन इवेंट का इम्पैक्ट कम नहीं करना चाहती थी

इसमें दोराय नहीं कि रॉ की शुरुआत पूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और असुका (Asuka) ने की थी और शो का अंत भी इन दोनों के बीच एक मैच के साथ ही हुआ। ये बात अलग है कि इस दौरान नाया जैक्स (Nia Jax) ने एंट्री की और उन्होंने मैच में दखल दिया लेकिन इसमें शक नहीं कि WWE ने अपने बड़े शो को हिट बनाए रखने के लिए काफी काम किया है और वो इसमें सफल रहे हैं। इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा था और WWE के द्वारा एक चैंपियन को चित दिखाना जहाँ कई लोगों को सही नहीं लगा पर इसमें कोई बुराई नहीं थी।

WWE नाया जैक्स को एक डोमिनेंट फोर्स के तौर पर दिखाना चाहती थी

नाया जैक्स वो रेसलर हैं जिन्होंने पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) से लेकर अबतक का सफर बिना किसी टाइटल के ही गुजारा है और अब उनके पास मौका है कि वो खुद को साबित कर सकें। रॉ के मेन इवेंट में जिस तरह से उन्होंने दखल दिया वो कई लोगों को चौंका गया क्योंकि सबको लगा कि नाया मैच के बाद दखल देंगी लेकिन रेफरी ने भी इसे नहीं देखा जो और भी हैरान करने वाला था

WWE असुका का कमबैक दिखाने का मौका चाहती है

WWE में असुका ने अपने लिए एक नाम बनाया है लेकिन हाल फिलहाल में उनका काम बड़ा अजीब सा लगा है क्योंकि वो जापानी भाषा में बात करती हैं और हमेशा डांस करती रहती हैं। इस बात को शार्लेट ने भी कहा लेकिन जब शो खत्म हुआ तब ना तो असुका डांस कर रही थीं और ना ही उनके पास कोई बढ़त थी। ये एक अच्छी तकनीक है जिससे कंपनी उन्हें अबतक एक हँसी मजाक वाला किरदार दिखा रही है लेकिन वो जल्द ही अच्छे किरदार में बदलेगा। ये एक वजह है कि कंपनी ने ड्रू और बॉबी को स्पॉटलाइट से दूर रखा वरना दोनों जब चाहें तब एक्शन और एंटरटेनमेंट को बढ़ा सकते हैं।

WWE एक ग्रुप को बनाने की कोशिश कर रही है

WWE ने इस हफ्ते एमवीपी और बॉबी लैश्ले को द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) के खिलाफ एक लड़ाई का हिस्सा बनाया जिसके दौरान बॉबी ने फुल नेल्सन ऍप्लाइ कर दिया और इस दौरान द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) भी आए लेकिन कोई भी इस मूव को हटा नहीं पा रहा था। ड्रू मैकइंटायर की क्लेमोर किक ने वो धमाल किया जिसकी वजह से अब इनके बीच मैच को लेकर सब एक्साइटेड हैं और बैकलैश में इनकी लड़ाई अच्छी होगी।

Quick Links