WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) खत्म हो गया है। अब रोड टू रेसलमेनिया(WrestleMania) की शुरूआत हो गई है। WWE रॉ(Raw) का पहला एपिसोड भी खत्म हो गया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.892 मिलियन रही है। पिछले हफ्ते ये 1.819 मिलियन थी। ज्यादा फायदा इस बार WWE को इस शो से नहीं हुआ है। कंपनी अब रेसलमेनिया(WrestleMania) को लेकर बिल्डअप में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था
WWE Raw को नहीं हुआ फायदा
WWE Raw की हालत व्यूअरशिप को लेकर पिछले एक साल से खराब है। Royal Rumble की वजह से सोचा था कि थोड़ा फायदा होगा लेकिन ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिला है। अब मेनिया की बारी है और बड़ी जिम्मेदीरी WWE के पास है क्योंकि ये कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट होता है।
इस हफ्ते भी घंटे दर व्यूअरशिप कम होती रही है। ये ट्रेंड लगातार पिछले एक साल से चलता आ रहा है। शो की शुरूआत शानदार हुई। 1.981 मिलियन व्यूअरशिप पहले घंटे में देखने को मिली। लेकिन अंतिम घंटे में ये 1.811 मिलियन पहुंच गई। एक बार फिर दो मिलियन का आंकड़ा ये शो नहीं छू पाया। Royal Rumble जैसे बड़े पीपीवी के बाद हमेशा रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप शानदार रहती है लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं
इस हफ्ते का शो ठीक रहा था। कई अच्छे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। ऐज भी शुरूआत में नजर आए और मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच हुआ। ड्रू मैकइंटायर ने शो की शुरूआत की।शेमस ने अब ड्रू मैकइंटायर को चुनौती दे दी है। अच्छा एपिसोड होने के बाद भी कोई फायदा देखने को नहीं मिला। ब्लू ब्रांड इस समय टॉप पर चल रहा है क्योंकि उसकी व्यूअरशिप शानदार रहती है। रेड ब्रांड को शो तीन घंटे का होता है उससे बावजूद हाल काफी बुरा है। कंपनी इस शो से फायदा चाहती है। हमेशा बड़े पीपीवी के बाद बड़े सुपरस्टार्स की वापसी या डेब्यू होता है लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।