रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) से पहले WWE रॉ(Raw) का अंतिम एपिसोड काफी निराशाजनक रहा। फैंस ने जो सोचा था वो बिल्कुल भी यहां देखने को नहीं मिला। हमेशा की तरह इस बार भी व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.817 मिलियन रही जबकि ये पिछले हफ्ते 1.872 मिलियन थी। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के दो रीमैच इस हफ्ते देखने को मिले लेकिन व्यूअरशिप में कोई बढ़ोत्तरी इसके बाद भी नजर नहीं आई। यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएWWE को फिर से हुआ बड़ा नुकसानWWE Raw का दो मिलियन का आंकड़ा ना छूने वाला ट्रेंड इस बार भी जारी रहा। किसी भी घंटे में दो मिलियन का आंकड़ा हमेशा की तरह इस बार भी ये शो नहीं छू पाया। हर घंटे व्यूअरशिप कम होती रही और इससे भारी नुकसान हुआ। यह भी पढ़ें:WWE में भारतीय सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल, जॉन सीना पर लगे गंभीर आरोप, फेमस सुपरस्टार का करियर हुआ खत्म?रेड ब्रांड ने इस बार 1.912 मिलियन व्यूअरशिप से शुरूआत की लेकिन दूसरे घंटे में ये गिरकर 1.828 मिलियन हो गई। सबसे बुरी बात ये रही कि तीसरे घंटे में ये गिरकर 1.710 मिलियन हो गई। पिछले एक साल से तीसरे घंटे में व्यूअरशिप हमेशा गिरती रही है जबकि अंत में मेन इवेंट होता है। यह भी पढ़ें:Backlash में WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुआ खतरनाक मैच, जॉन सीना को मिली थी अजीबोगरीब तरीके से जीतRAW: 1.817 million18-49: 0.53— Bryan Alvarez (@bryanalvarez) May 11, 2021इस बार Raw में पीपीवी के लिए जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिंदर महल, एलेक्सा ब्लिस, रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। हालांकि शो अच्छा होने के बाद भी फायदा नहीं हुआ। जिंदर महल ने एक साल बाद Raw में अपना पहला मैच लड़ा और इस बीच दो भारतीय सुपरस्टार्स ने भी मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया।Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को बुरी तरह पीटा और अपने इरादे जाहिर कर दिए। WWE को अब कुछ नया रेड ब्रांड के लिए सोचना पड़ेगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आगे जाकर और भी नुकसान होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।