WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को नया चैलेंजर मिलने और Roman Reigns के भाई की बड़ी जीत के बाद क्या रही व्यूअरशिप? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

WWE Raw के व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए स्टोरीलाइंस को और रोचक बनाने की जरूरत है
WWE Raw के व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए स्टोरीलाइंस को और रोचक बनाने की जरूरत है

WWE: WWE ने इस हफ्ते Raw का एक अच्छा एपिसोड दिया और रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी। अब रॉ (Raw) के इस एपिसोड की व्यूअरशिप का खुलासा हो चुका है। व्यूअरशिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि WWE को फैंस को शो से बांधकर रखने के लिए अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

WrestleNomics ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड की व्यूअरशिप को रिपोर्ट किया और चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, 13 मई को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड को औसतन 1.589 मिलियन दर्शक मिले। इससे पहले पिछले हफ्ते Raw की व्यूअरशिप 1.619 मिलियन रही थी और देखा जाए तो दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 18-49 डेमो में इस हफ्ते Raw के एपिसोड की रेटिंग 0.53 रही और पिछले हफ्ते भी डेमो रेटिंग इतनी ही थी।

Raw को कम व्यूअरशिप मिलने का बड़ा कारण ESPN पर प्रसारित हुआ क्लीवलैंड कैवालियर्स vs बॉस्टन केल्टिक्स का प्लेऑफ गेम रहा जिसे 3.238 दर्शक मिले और इसकी डेमो रेटिंग 1.01 रही। वहीं, ओक्लाहोमा सिटी थंडर vs डैलस मेवरिक्स गेम को 3.637 मिलियन दर्शक मिले और इसकी रेटिंग 1.30 रही। इस हफ्ते Raw के एपिसोड को शुरूआत में कैरोलिना हरिकेंस vs न्यूयॉर्क रेंजर्स गेम से कम्पटीशन का सामना करना पड़ा जिसे 1.831 मिलियन दर्शक और 0.59 रेटिंग मिली।

WWE Raw में इस हफ्ते क्या खास देखने को मिला?

ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में एक बार फिर सीएम पंक पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, डेमियन प्रीस्ट रेड ब्रांड में ड्रू को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने के लिए मान गए। इसके अलावा गुंथर और जे उसो ने King of the Ring जबकि इयो स्काई और लायरा वैल्किरिया ने Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई

वहीं, जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना नंबर वन कंटेंडर मैच जीतकर मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन आर-ट्रुथ और द मिज़ के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा शो में King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच को भी जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications