WWE: WWE Raw के एपिसोड को खास बनाने के लिए कंपनी ने जबरदस्त तैयारी की है और पहले ही कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), जे उसो (Jey Uso), शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और इसके अलावा फास्टलेन (Fastlane) के लिए भी मैचों का ऐलान किया जा सकता है।
WWE Raw का अगला एपिसोड कब और कहां लाइव आने वाला है और भारत में फैंस शो की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
इस हफ्ते WWE Raw का एपिसोड 18 सितंबर को लाइव आने वाला है और इसका आयोजन सॉल्ट लेक सिटी के डेल्टा सेंटर में होने वाला है। भारत में फैंस रेड ब्रांड के इस एपिसोड को मंगलवार 19 सितंबर सुबह 5:30 बजे से लाइव देख पाएंगे। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका प्रसारण होगा, जहां फैंस इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में शो का लुत्फ उठा पाएंगे।
जियो टीवी और सोनी लिव के जरिए फैंस भारत ऑनलाइन WWE Raw को देख पाएंगे। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
WWE Raw के लिए क्या-क्या ऐलान हुए हैं?
अभी तक WWE ने Raw के लिए चार जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। ड्रू मैकइंटायर का सामना सिंगल्स मैच में जे उसो के खिलाफ होने वाला है। जे उसो का Raw में ड्राफ्ट होने के बाद यह पहला मुकाबला होगा और साथ ही इसमें जजमेंट डे का दखल देखने को मिल सकता है, जोकि जे को अपने ग्रुप में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो vs कोडी रोड्स सिंगल्स मैच होने वाला है। पिछले हफ्ते हुए ब्रॉल के बाद इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया था। रोड्स के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इस मुकाबले में बाहरी दखल की पूरी उम्मीद है।
शिंस्के नाकामुरा का सामना रिकोशे से होने वाला है। पिछले हफ्ते नाकामुरा ने रिकोशे के ऊपर बैकस्टेज हमला किया था। सैथ रॉलिंस की नज़र इस मुकाबले पर होगी और उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच के बाद Fastlane के लिए रॉलिंस vs नाकामुरा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान देखने को मिल सकता है। वाइकिंग रेडर्स और न्यू डे भी आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मुकाबला देखने को मिलने वाला है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आखिर इस मुकाबले के साथ दोनों ही टीमों की दुश्मनी का अंत देखने को मिले।
साथ ही पिछले हफ्ते WWE Raw में वापसी करने वाली नाया जैक्स अपने एक्शन को लेकर क्या कहती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा और आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs चैड गेबल चौथे मैच का ऐलान होता या नहीं इसके ऊपर भी सभी की नज़र रहेगी।