#2 अच्छा: द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का रॉ टैग टीम टाइटल जीतना
द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक ऐसी टीम है जिसे फैंस से बेहतरीन समर्थन मिल रहा था और ये भले ही सऊदी अरेबिया में अपना मैच हार गए हों, रॉ में उसी ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप जीतना एक बड़ा अच्छा अनुभव है। इनका टैग टीम टाइटल जीतना एक अच्छा कदम है, बस अब इन्हें रेसलमेनिया में हारना ना पड़े। अगर ऐसा होता है तो ये इनके किरदार के लिए अच्छा नहीं होगा, और कंपनी इन्हें पुश करना चाहती है, ना कि कमजोर तो कंपनी को इससे बचना चाहिए। ये टैलेंटेड हैं और इन्हें पुश मिलनी चाहिए, जिसकी वजह से ऐसा होना एक अच्छा कदम है।
ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
#2 बुरा: एलिस्टर ब्लैक को हार मिलना
इसमें दोराय नहीं कि कंपनी एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक मैच करवाना चाहती है और उसी के प्रयास में उन्होंने एजे स्टाइल्स को उस मूव के साथ दिखाया जिसमें अंडरटेकर की छवि नजर आए। अब इसके लिए आप रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर को अगर रिंग में स्टाइल्स के हाथों पिन करवा देते हैं तो ये अच्छी बात नहीं है।