2020 का ये पहला रॉ है। जिस तरह से स्मैकडाउन में प्रदर्शन और वापसियों का दौर दिखाई दिया था उससे एक बात तय है कि अब कंपनी हर तरह से अपने प्रदर्शन, कहानी और एंटरटेनमेंट को बढ़ाना चाहती है। यही वजह है कि साल की पहले रॉ में बॉक्स ऑफिस अट्रेक्शन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन नजर आएंगे। इसमें दोराय नहीं कि उनकी वापसी ही सैगमेंट को अच्छा बना देती है क्योंकि वो और उनके एडवोकेट कहानियों को धमाकेदार बना देते हैं।
इस हफ्ते सिर्फ इनकी एंट्री ही एक बड़ा धमाल नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ के आखिरी सैगमेंट में कुछ बेहद चौंकाने वाला हुआ था। ये देखना होगा कि कंपनी उसे किस तरह से आगे ले जाएगी और क्या इसका कोई असर कहानी पर पड़ेगा या उससे रेटिंग्स को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को WWE ने दी कस्टम चैंपियनशिप बेल्ट
आइए आपको बताते हैं कि इस शो में क्या हो सकता है।
# लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ाई में बॉबी लैश्ले और रुसेव किस तरह लड़ेंगे
लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ाई में बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच की कहानी कहीं रुक सी गई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से ये चारों एक ही कहानी का हिस्सा बनते हैं। क्या ये आपस में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे या फिर दोनों की लड़ाई अलग अलग चलेगी। रुसेव और बॉबी के बीच में लड़ाई काफी पुरानी है जिसमें लाना भी थीं और लिव अब उसका हिस्सा बनी हैं।
लिव ने जुलाई के बाद पिछले हफ्ते वापसी की थी और अब ये देखना होगा कि वो इस कहानी को आगे ले जाती हैं या फिर रुसेव और बॉबी। इस कहानी से जुड़े वीडियो को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था तो कंपनी इस कहानी को बीच में तो नहीं रोकने वाली है।