WWE Raw प्रीव्यू: ब्रॉक लैसनर की होगी वापसी, दो बड़ी चैंपियनशिप के लिए होगा मुकाबला

Enter caption

2020 का ये पहला रॉ है। जिस तरह से स्मैकडाउन में प्रदर्शन और वापसियों का दौर दिखाई दिया था उससे एक बात तय है कि अब कंपनी हर तरह से अपने प्रदर्शन, कहानी और एंटरटेनमेंट को बढ़ाना चाहती है। यही वजह है कि साल की पहले रॉ में बॉक्स ऑफिस अट्रेक्शन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन नजर आएंगे। इसमें दोराय नहीं कि उनकी वापसी ही सैगमेंट को अच्छा बना देती है क्योंकि वो और उनके एडवोकेट कहानियों को धमाकेदार बना देते हैं।

इस हफ्ते सिर्फ इनकी एंट्री ही एक बड़ा धमाल नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ के आखिरी सैगमेंट में कुछ बेहद चौंकाने वाला हुआ था। ये देखना होगा कि कंपनी उसे किस तरह से आगे ले जाएगी और क्या इसका कोई असर कहानी पर पड़ेगा या उससे रेटिंग्स को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को WWE ने दी कस्टम चैंपियनशिप बेल्ट

आइए आपको बताते हैं कि इस शो में क्या हो सकता है।

# लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ाई में बॉबी लैश्ले और रुसेव किस तरह लड़ेंगे

लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ाई में बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच की कहानी कहीं रुक सी गई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से ये चारों एक ही कहानी का हिस्सा बनते हैं। क्या ये आपस में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे या फिर दोनों की लड़ाई अलग अलग चलेगी। रुसेव और बॉबी के बीच में लड़ाई काफी पुरानी है जिसमें लाना भी थीं और लिव अब उसका हिस्सा बनी हैं।

लिव ने जुलाई के बाद पिछले हफ्ते वापसी की थी और अब ये देखना होगा कि वो इस कहानी को आगे ले जाती हैं या फिर रुसेव और बॉबी। इस कहानी से जुड़े वीडियो को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था तो कंपनी इस कहानी को बीच में तो नहीं रोकने वाली है।

# रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच की कहानी में क्या हो सकता है?

रैंडी ऑर्टन द्वारा आरकेओ हिट किए जाने के बाद रिंग में गिरे पड़े एजे स्टाइल्स
रैंडी ऑर्टन द्वारा आरकेओ हिट किए जाने के बाद रिंग में गिरे पड़े एजे स्टाइल्स

रैंडी ऑर्टन रेसलिंग में एक लैजेंड हैं और पिछले हफ्ते रॉ से पहले ये खबर आई थी कि उन्हें चोट लग गयी है। वो कुछ उसी अंदाज में रॉ के दौरान रिंग में भी आए थे और एजे स्टाइल्स ने उनकी चोट से जुडी खबरों को सच मानने की गलती कर दी। इसकी वजह से अपने सैगमेंट के तुरंत बाद रैंडी ने एजे पर एक आरकेओ हिट कर दिया था। ये सैगमेंट इस बात को कंफर्म करता है कि इनके बीच की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ल्यूक हार्पर AEW में ब्रॉडी ली के रूप में एंट्री कर सकते हैं

# वाइकिंग रेडर्स, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ओसी के बीच की लड़ाई में कौन जीतेगा?

रॉ टैग टीम टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
रॉ टैग टीम टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच

इस हफ्ते के रोमांच को बढ़ाते हुए कंपनी ने रॉ टैग टीम टाइटल के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा की है। इसमें वाइकिंग रेडर्स, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ओसी आमने-सामने होंगे। अगर वाइकिंग रेडर्स अपना टाइटल हार जाते हैं तो हमें नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे, पर क्या ये बदलाव होगा?

# एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए होगा मैच

यूनाइटेड स्टेटस टाइटल मैच
यूनाइटेड स्टेटस टाइटल मैच

एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है। ये दोनों मैक्सिकन लेगेसी को दर्शाते हैं और दोनों ही अद्भुत हाई फ़्लाइंग एक्शन करते हैं। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस मैच के दौरान हमें रिंग के अंदर और बाहर काफी अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी। इस मैच के अंत में क्या हमें एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा या नहीं, ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है

# ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट की वापसी के क्या मायने हो सकते हैं

ब्रॉक लैसनर की वापसी रोमांच को बढ़ाने में मददगार होती है
ब्रॉक लैसनर की वापसी रोमांच को बढ़ाने में मददगार होती है

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन दोनों ही 2020 की पहले रॉ का हिस्सा होने वाले हैं और इसका सीधा मतलब है कि वो कुछ धमाकेदार कहने वाले हैं। पॉल हेमन जैसा माइक पर शायद ही कोई है, और ब्रॉक जैसी ताकत वाला रेसलर भी रिंग में कोई नहीं है। इसको देखते हुए ये अनुमान ही लगाया जा सकता है कि क्या ये रॉयल रंबल से जुड़ी कोई घोषणा करने वाले हैं। वैसे डियो मैडिन भी वापसी को लेकर ट्वीट कर चुके हैं, तो क्या हमें इन दोनों के बीच एक आमना-सामना देखने को मिलेगा।

Quick Links