WWE Raw Spoilers: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिलीं। शुरूआत सीएम पंक (CM Punk) के सैगमेंट से हुई और मेन इवेंट में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। खैर क्रिसमस को देखते हुए अगले हफ्ते होने वाले रेड ब्रांड के शो को इस हफ्ते ही टेप कर लिया गया है। बड़ी बात ये है कि आगामी एपिसोड में होने वाले सैगमेंट और सभी मैचों के नतीजे लीक हो गए हैं। Raw के स्पॉइलर Ringside News के सौजन्य से सामने आए हैं।
WWE Raw के स्पॉइलर (23 दिसंबर, 2024)
#1 शो की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट होता है। वो रोमन रेंस और सीएम पंक पर निशाना साधते हैं। इसके बाद सैमी ज़ेन और ड्रू के बीच ब्रॉल होता है। ज़ेन का साथ देने के लिए जे उसो एंट्री करते हैं।
#2 विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच: पहले राउंड में इयो स्काई को नटालिया और एल्बा फायर के खिलाफ जीत मिलती है। मैच में कायरी सेन की जगह स्काई को मौका मिलता है।
#3 अल्फा अकादमी और आर-ट्रुथ का अमेरिकन मेड और बुच के साथ बैकस्टेज सैगमेंट होता है। जजमेंट डे की दखलअंदाजी भी होती है।
#4 अकीरा टोज़ावा की चैड गेबल के खिलाफ सबमिशन के जरिए हार होती है।
#5 डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। प्रीस्ट ने सांता क्लॉस की ड्रेस पहने हुए जेडी मैकडॉना का भी बुरा हाल किया। हालांकि, मैच के बाद डेमियन पर जजमेंट डे ने अटैक कर दिया।
#6 डेक्स्टर लूमिस को द मिज़ के ऊपर DQ के जरिए जीत मिली। मैच में द फाइनल टेस्टामेंट और Wyatt Sick6 की दखलअंदाजी हुई।
#7 कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने प्रोमो कट किया। दोनों ने कहा कि उन्हें जो टेसिटोर और वेड बैरेट से दिक्कत है। कोफी और वुड्स ने बैरेट का मजाक उड़ाया।
#8 ड्रू मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन को हराया। मैच के बाद नई ब्लडलाइन ने सैमी और जे उसो के ऊपर अटैक किया। शो खत्म होने के बाद दोनों स्टार्स की मेडिकल स्टाफ द्वारा जांच की जाती है। हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event शो में भी सैमी को ड्रू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।