रेसलमेनिया में अब दो हफ्ते से भी कम समय है और इस बड़े इवेंट के पहले WWE परफॉर्मेंस सेंटर में रॉ और स्मैकडाउन को आयोजित करते हुए हाइप बनाने का प्रयास कर रहा है। यह रॉ का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। पिछले हफ्ते WWE ने ज्यादा चीज़ें बुक नहीं की थी लेकिन इस बार उन्होंने अपनी गलती को सुधारा है। 3 मैच देखने को मिले और कई सारे सैगमेंट हुए। इसके अलावा दो पुराने मैचों को भी दिखाया गया। खैर, रॉ के एपिसोड की वीडियो हाइलाइट्स और रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं। # ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन का प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने ड्रू को धराशाई करने का वादा किया .@HeymanHustle has witnessed @DMcIntyreWWE's incredible impact but also knows the DESTRUCTION @BrockLesnar has brought!It's going to get physical for the #WWEChampionship at #WrestleMania!#RAW pic.twitter.com/lW4TCILILt— WWE (@WWE) March 24, 2020# एजे स्टाइल्स ने रिंग में आकर अंडरटेकर के बारे में बात की और उन्हें बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज किया.@AJStylesOrg continues to be FEROCIOUS when speaking about #Undertaker on the road to #WrestleMania!#RAW pic.twitter.com/MlpL6LCLng— WWE (@WWE) March 24, 2020ये भी पढ़ें:-मैं मुकदमा करके WWE WrestleMania को रद्द करा दूंगा और कंपनी को बंद कर दूंगा'# एंड्राडे और एंजल गार्जा ने रिकोशे और सेड्रिक एलेक्सजेंडर को हरायाIt's tag team ACTION between @KingRicochet & @CedricAlexander and @AngelGarzaWwe & the #USChampion @AndradeCienWWE on #RAW! pic.twitter.com/aOIEAoLSFv— WWE (@WWE) March 24, 2020The team of @AngelGarzaWwe & @AndradeCienWWE hope to gain momentum with a victory on the Road to #WrestleMania!#RAW pic.twitter.com/CqAtndIvcC— WWE (@WWE) March 24, 2020WATCH. @KingRicochet. FLY. #Raw pic.twitter.com/lKkhY61vIe— WWE (@WWE) March 24, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं