WWE: रॉ (Raw) का अगला एपिसोड कुछ ही घंटों बाद शुरू होने वाला है। इस शो को धमाकेदार एवं खास बनाने के लिए कंपनी ने पहले ही जबरदस्त ऐलान कर दिए हैं। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि रेड ब्रांड का यह एपिसोड काफी ज्यादा यादगार रह सकता है। साथ ही फास्टलेन (Fastlane) के लिए आखिरकार मैचों का ऐलान किया जा सकता है।
सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर, ओटिस, गुंथर, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, डॉमिनिक मिस्टीरियो, शिंस्के नाकामुरा, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड कब और कहां लाइव आने वाला है, भारत में फैंस इसे कैसे लाइव देख सकते हैं?
आपको बता दें कि WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड 25 सितंबर को लाइव आने वाला है और इसका प्रसारण ओंटारियो के टोयोटा एरीना में होने वाला है। भारत में फैंस Raw का लुत्फ मंगलवार 26 सितंबर सुबह 5:30 बजे से उठा सकते हैं। भारतीय फैंस शो को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इंग्लिश और हिंदी में देख सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन आप इसे सोनी लिव और जियो टीवी पर देख सकते हैं। साथ ही Sportskeeda Hindi पर भी आपको WWE Raw की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे।
WWE Raw (25 सितंबर 2023) के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है?
इस हफ्ते Raw की शुरुआत अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स करने वाले हैं और इसके साथ ही उनकी नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। लाइव इवेंट्स को आधार माना जाए, तो ओमोस इस सैगमेंट में दखल देते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड में दो चैंपियनशिप मैच भी होने वाले हैं।
डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को ड्रैगन ली के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। साथ ही फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। जजमेंट डे के तीनों मेंबर्स के लिए यह शो काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
शिंस्के नाकामुरा भी आखिरकार सैथ रॉलिंस के चैलेंज का जवाब देने वाले हैं। उम्मीद है दोनों सुपरस्टार्स के बीच Fastlane के लिए मैच का ऐलान किया जा सकता है और देखना होगा कि नाकामुरा इस मैच के लिए कोई खास शर्त जोड़ते हैं या नहीं। इसके अलावा ओटिस और ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है।
साथ ही द मिज़ टीवी शो का हिस्सा स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर बनने वाले हैं। पिछले कुछ हफ्तों से मैकइंटायर के हील टर्न के संकेत मिले हैं और इसी वजह से देखना होगा कि वो अपने भविष्य को लेकर क्या अपडेट देते है। जे उसो के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है और देखना होगा कि पिछले हफ्ते मेन इवेंट में हुए उनके ऊपर अटैक के बाद क्या देखने को मिलता है।