WWE Raw, 29 अक्टूबर 2018: 5 बड़ी चीजें जिसे WWE ने इशारों-इशारों में बता दिया

Who will win the Universal Championship?

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के बिना हुई, जो कि घातक बीमारी ल्यूकीमिया के कारण कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में कई शानदार मुकाबले और WWE के अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल के लिए बिल्डअप देखने को मिला।

Ad

WWE ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में क्राउन ज्वेल इवेंट में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए जॉन सीना की जगह बॉबी लैश्ले को शामिल किया। जिसका मतलब ये है कि जॉन सीना अब क्राउन ज्वेल का हिस्सा नहीं बनेंगे। इस एपिसोड को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि आने वाले रॉ के कुछ हफ्तों में हमें दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं।

शो के दौरान के WWE ने कई बड़ी चीजों को इशारों ही इशारों में बता दिया जिनपर शायद फैंस का ध्यान नहीं गया होगा। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 बड़ी चीजों के बारे में, जिसे WWE ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में इशारों ही इशारों में बता दिया।

क्राउन ज्वेल में हो सकता है सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल का मुकाबला

This is a dream match

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में जॉन सीना के क्राउन ज्वेल से बाहर होने के बाद कंपनी ने बॉबी लैश्ले को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए शामिल कर लिया है। जॉन सीना का क्राउन ज्वेल से बाहर होना काफी निराशजनक है।

Ad

वहीं बात करें अगर सैथ रॉलिंस की तो उनके क्राउन ज्वेल में बॉबी लैश्ले, कर्ट एंगल और डॉल्फ ज़िगलर के साथ मुकाबले की अफवाहें चल रही हैं। हमारे ख्याल से शुक्रवार होने जा रहे क्राउन ज्वेल में कर्ट एंगल बनाम सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कई फैंस को लग रहा होगा कि सैथ बनाम डीन अच्छा मुकाबला हो सकता है लेकिन हमारे ख्याल से अभी उनके बीच शुरूआत हुई है ऐसे में WWE सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल का मुकाबला बुक कर सकती है।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

द रिवाइवल पर बाद में विचार किया जाएगा

The popular tag-team is becoming disappointing

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मंडे नाइट रॉ में क्रिएटिव टीम के लिए टैग टीम डिवीजन में बुकिंग करना आसान नहीं है। क्रिएटिव टीम की शानदार बुकिंग के चलते द शील्ड और द डॉग्स ऑफ वॉर को टैग टीम डिवीजन में टॉप पर आने का मौका मिला।

Ad

हालांकि रोस्टर पर मौजूद बाकी टैग टीमों की बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। पिछले कुछ हफ्तों से जिस तरह से द रिवाइवल की बुकिंग जा रही है उससे एक बात तो साफ है कि फिलहाल कंपनी के पास उनके लिए कोई अच्छी बुकिंग नहीं है और अभी कंपनी उनपर ध्यान भी नहीं देना चाहती है।

इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में द रिवाइवल को लूचा हाउस पार्टी से साथ मुकाबले में बुक किया गया। आपको बता दें कि लूचा हाउस पार्टी ने इस मुकाबले से मेन रोस्टर में डेब्यू किया और द रिवाइवल को हराकर शानदार जीत हासिल की।

youtube-cover
Ad

यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतेंगे ब्रॉक लैसनर

There's no chance

इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के ओपनिंग सैगमेंट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि क्राउन ज्वेल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में ब्रॉक लैसनर की हार होगी यानि वह यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे। यह अलग बात है कि पॉल हेमन अपने क्लाइंट को लेकर पूरे आश्वस्त हैं कि लैसनर ही यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।

Ad

इस हफ्ते रॉ के शो में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे पर हमला किया। कंपनी इस सैगमेंट के जरिए शुक्रवार को होने वाले क्राउन ज्वेल इवेंट में इनके मुकाबले को और दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रही थी।

इस बीच ड्रू मैकइंटायर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की अफवाहें तेजी से चल रही हैं। इस बात की काफी संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर जल्द ही टाइटल के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि अगला यूनिवर्सल चैंपियन कौन सा सुपरस्टार बनता है।

youtube-cover
Ad

कुछ बड़ा करने की तैयारी में WWE

What a way to start the proceedings

नवंबर में होने वाले WWE के पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए कंपनी ने पहला बड़ा मुकाबला बुक कर दिया है। जिसमें रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच मुकाबले में शामिल होंगी। यह एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होगा।

Ad

WWE ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में एवोल्यूशन पीपीवी के बाद रोंडा राउजी और बैकी लिंच के एक सैगमेंट को दिखाया जिसमें बैकी लिंच एक अलग ही अंदाज में थीं। बैकी लिंच इस सैगमेंट के दौरान रोंडा पर तंज कसते हुए चली जाती हैं। आपको बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स ने एवोल्यूशन में अपने-अपने मुकाबले जीत कर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

सर्वाइवर सीरीज में इनके मुकाबले के बुक होने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे WWE इस स्टोरीलाइन को काफी आगे जाएगी और यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी इस स्टोरीलाइन के तहत इनके मुकाबले को रैसलमेनिया 35 में भी बुक करने का प्लान कर सकती है।

youtube-cover
Ad

ना कोई 'हील' ना कोई 'बेबीफेस'

Things seem confirmed now

सुपर शो डाउन में जब अंडरेटकर और केन ने मुकाबला खत्म होने के बाद ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स पर अटैक किया तो ऐसा लगा कि वह जल्द ही हील के रूप में बदलने वाले हैं। हालांकि अंडरटेकर जितने बड़े सुपरस्टार हैं उन्हें हील या बेबीफेस किसी भी चीज की जरूर नहीं है।

Ad

इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन और डीएक्स का थोड़ी देर के लिए सामना हुआ जिसमें शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर को सुपर किक मार दी। दोनों टैग टीमों के बीच थोड़ी गहमा-गहमी भी देखने को मिली ताकि क्राउज ज्वेल में होने इनके मुकाबले के लिए फैंस में दिलचस्पी बढ़े।

हालांकि रॉ के एपिसोड में इस सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि क्राउन में डीएक्स बनाम ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन के मुकाबले में ना कोई हील के रूप में होगा ना ही बेबीफेस के रूप में होगा।

youtube-cover

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications