WWE Raw: जानिए कौन सी 3 बहुत बड़ी गलतियां इस हफ्ते रॉ में देखने को मिली हैं

WWE
WWE Raw में हुई इन गलतियों ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया

WWE: रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड एक्शन से भरपूर था। कंपनी ने शो को शानदार बनाने के लिए पहले ही कई धमाकेदार ऐलान कर दिए थे और रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप भी शो के दौरान देखने को मिलेगा। इसके अलावा शो की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सैगमेंट के साथ हुई।

मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस vs जिंदर महल मैच देखने को मिला। आईसी चैंपियन गुंथर ने भी लंबे समय बाद लाइव प्रोग्रामिंग में वापसी की। इन सभी चीज़ों के बावजूद शो में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने सभी को काफी ज्यादा निराश किया और इस आर्टिकल में हम उन्हीं गलतियों के बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE Raw में आईसी चैंपियन Gunther को नया प्रतिद्वंदी नहीं मिलना

गुंथर की वापसी का ऐलान जब WWE ने किया तो फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे और ऐसा लगा था कि Raw में उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। रिंग जनरल ने वापसी के बाद Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया और कहा कि वो इस मैच को जीतकर WrestleMania को मेन इवेंट करेंगे।

हालांकि, उनकी कोई भी नई स्टोरीलाइन की शुरुआत नहीं हुई और ना ही किसी सुपरस्टार ने आकर उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया। यह काफी हैरान करने वाला फैसला था, क्योंकि काफी समय से आईसी चैंपियनशिप के लिए कोई स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली और इसी वजह से यह कंपनी द्वारा की गई बड़ी गलतियों में से एक थी। अब लग रहा है कि Royal Rumble के बाद ही गुंथर को नया चैलेंजर मिल सकता है।

#) WWE Raw में MITB कैशइन को लेकर Damian Priest का फिर मजाक बनना

डेमियन प्रीस्ट ने पिछले साल Money in the Bank ब्रीफकेस को जीता था, लेकिन वो अभी तक इसे सफलतापूर्वक कैशइन नहीं कर पाए हैं। कई मौकों पर उन्होंने इसका इस्तेमाल करने का असफल प्रयास भी किया। इस हफ्ते WWE Raw में भी वो MITB कैशइन करने वाले थे, जोकि ड्रू मैकइंटायर के कारण सफल नहीं हो पाया।

सैथ रॉलिंस vs जिंदर महल मैच के दौरान प्रीस्ट अपना कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करने वाले थे, लेकिन मैकइंटायर के साथ हुए ब्रॉल के कारण उनके हाथ से यह मौका चला गया। कंपनी ने जिस तरह से MITB को बुक किया है उसके जरिए लगातार प्रीस्ट का मजाक ही बन रहा है और इस हफ्ते भी वैसा ही कुछ देखने को मिला। Raw Day 1 में भी वो चूक गए थे और हालिया एपिसोड में भी उनके हाथ निराशा ही लगी। WWE को अपनी गलती में सुधार करते हुए इसे सही तरीके से बुक करना चाहिए।

#) WWE Royal Rumble 2024 के लिए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक नहीं करना

रिया रिप्ली का Raw में बैकी लिंच के साथ जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के जरिए दोनों ने WrestleMania में संभावित मैच को हाइप किया, लेकिन साल के सबसे बड़े इवेंट से पहले Royal Rumble जैसा बड़ा शो होना है और इसके लिए उन्हें अभी तक बुक नहीं करके कंपनी ने बड़ी गलती की है।

आपको बता दें कि रिप्ली ने अपना टाइटल आखिरी बार Raw Day 1 में डिफेंड नहीं किया था और शायद उनका अगला डिफेंस सीधे Elimination Chamber 2024 में देखने को ही मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला इस शो में अभी काफी समय रहता है और बतौर चैंपियन रिप्ली को Royal Rumble में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करके कंपनी उन्हें मजबूती से दिखा सकती है। Raw रोस्टर में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके खिलाफ कंपनी रिप्ली का मुकाबला साल के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में करा सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now