पिछला रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा खास था, हमें रॉ पर रैसलमेनिया 35 के दो रीमैच देखने को मिले। साथ ही विंस मैकमैहन ने रॉ की शुरआत में वाइल्ड कार्ड रूल को फैंस के सामने प्रस्तुत किया था। जिसके जरिए रोमन रेंस, इलायस, कोफी किंग्स्टन और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स हमें रॉ पर देखने को मिले।
इस रूल की मदद से WWE 4 रैसलर्स को रॉ से स्मैकडाउन या स्मैकडाउन से रॉ पर भेज सकती हैं। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी WWE कई सारे स्मैकडाउन के रैसलर्स को रॉ पर ला सकती हैं। इस रॉ के एपिसोड में हमें एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती हैं।
रॉ का यह शो O2 एरीना, लंदन में होने जा रहा है। मनी इन द बैंक के पहले यह रॉ का अंतिम एपिसोड होने वाला हैं। WWE इस शो को खास बनाने की पूरी कोशिश करेंगी, इसलिए WWE हमें रॉ के एपिसोड में कई सारे सरप्राइज दे सकती हैं। हम बात करने वाले है 3 रोचक चीजों की जो WWE इस रॉ के एपिसोड में कर सकती हैं।
3. लेसी इवांस मनी इन द बैंक से पहले बैकी लिंच पर भारी पड़े
पिछले हफ्ते भी हमें लेसी इवांस और बैकी लिंच के बीच हाथापाई देखने मिली थी, जिसमें लैसी इवांस ने बैकी लिंच की धुनाई कर दी थी। हालांकि फैंस को चौंकाने के लिए WWE एक बार फिर से लैसी इवांस को बैकी लिंच से ज्यादा ताकतवर दिखा सकती हैं।
हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच 19 मई को मनी इन द बैंक पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला हैं। अगर WWE रॉ के एपिसोड के दौरान इन दोनों के बीच एक रोचक सैगमेंट बुक करती हैं, तो फैंस इस मैच के लिए और भी ज्यादा रुचि रखेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं