WWE रॉ(Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा था हालांकि कुछ बड़े चेहरे इस शो में नजर नहीं आए थे। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो WWE का ये शो ठीक रहा था। सबसे अच्छी बात ये है कि इस बार व्यूअरशिप में भी बढ़ात्तरी देखने को मिली। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.872 मिलियन रही, जबकि पिछले हफ्ते ये 1.774 मिलियन थी। शो में इस बार काफी मिक्स्ड चीजें देखने को मिली और अच्छा टैलेंट इस बार नजर आया। ये भी पढ़ें:-WWE में होगी फेमस सुपरस्टार की 4 साल बाद वापसी, रोमन रेंस की नई थीम सॉन्ग हुई अपलोड, जिंदर महल ने मचाया बवालWWE Raw को हुआ फायदापिछले एक साल से WWE Raw की व्यूअरशिप चिंता का विषय बनी हुई है। दो मिलियन का आंकड़ा अभी तक ये शो नहीं छू पाया और लगातार इस चीज का ट्रेंड जारी है। तीन घंटे के इस शो में कोई भी ऐसा घंटा नहीं होता जब दो मिलियन से ऊपर व्यूअरशिप पहुंच जाए। सबसे खराब बात ये है कि हर घंटे रेटिंग में गिरावट नजर आती हैं। ये भी पढ़ें:-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 'नफरत' करने वाले WWE फैंस को दिया करारा जवाब, कहा- सभी को खुश रखना बहुत मुश्किलRAW: 1.872 million18-49: 0.53— Bryan Alvarez (@bryanalvarez) May 4, 2021इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड की शुरूआत 1.891 मिलियन से हुई। दूसरे घंटे में ये बढ़कर 1.979 मिलियन पहुंच गई लेकिन तीसरे घंटे में पूरी तरह गिरकर 1.746 मिलियन हो गई। एक अच्छी बात ये है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार थोड़ा सुधार देखने को मिला। ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर को अपना आदर्श मानने वाले सुपरस्टार ने WWE दिग्गज पॉल हेमन और रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानThe party continues for @AJStylesOrg & @TheGiantOmos, #RKBro goes to 2-0, and much more in the #WWETop10 #WWERaw moments! pic.twitter.com/2GMNLOgTBu— WWE (@WWE) May 4, 2021Raw में इस हफ्ते बहुत बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला था। इसके अलावा सालों बाद फेमस सुपरस्टार ईवा मैरी की कंपनी में वापसी का ऐलान भी हुआ। WWE का अगला पीपीवी WrestleMania Backlash होने वाला है और इसके लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया गया। मेन इवेंट में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन का शानदार मैच हुआ था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।