WWE: जिंदर महल (Jinder Mahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, जिन्होंने WWE Raw में पिछले हफ्ते मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के प्रोमो में इंटरफेयर कर सबको चौंका दिया था। उस सैगमेंट में दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली, जिसके बाद महल काफी गुस्से में नज़र आ रहे थे।इसी सैगमेंट के आधार पर Raw के अगले एपिसोड में जिंदर महल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल शॉट दिया गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि Raw में होने वाला सैथ रॉलिंस vs जिंदर महल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच किन 3 तरीकों से समाप्त हो सकता है।#)Seth Rollins क्लीन जीत दर्ज करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे? View this post on Instagram Instagram PostWWE में कभी किसी संभावना को नजरंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए जिंदर महल के चैंपियन के बनने के चांस हैं मगर सैथ रॉलिंस के मोमेंटम को देखते हुए ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है। वो पिछले 230 दिनों से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और अभी तक कई टॉप लेवल प्रतिद्वंदियों को मात देते आए हैं।दूसरी ओर जिंदर महल ने वापस आने के बाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और टोनी खान के साथ सोशल मीडिया पर चल रही फिउड से भी उन्हें काफी हाइप मिला है। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि चैंपियन बनने से पहले उन्हें अपने मोमेंटम को बेहतर करना चाहिए, इस कारण संभव है कि फिलहाल के लिए सैथ रॉलिंस को जिंदर महल के खिलाफ क्लीन जीत के लिए बुक किया जा सकता है।#)डेमियन प्रीस्ट एक बार फिर WWE Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने का प्रयास करेंगे? View this post on Instagram Instagram Post2023 में मिस्टर Money in the Bank बने डेमियन प्रीस्ट कई बार अपने ब्रीफकेस को कैश-इन करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उनकी हर एक कोशिश असफल रही है। आपको याद दिला दें कि जब Raw Day 1 में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी तब भी प्रीस्ट ने कैश-इन का प्रयास किया जो असफल साबित हुआ था।द जजमेंट डे का साथ मिलने से प्रीस्ट के कैश-इन के सफल रहने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या उनका कैश-इन ऑफिशियल हो पाएगा। वो जिंदर महल vs सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप मैच में भी ब्रीफकेस लेकर बाहर आ सकते हैं, लेकिन वो शायद सफल ना हो पाएं क्योंकि WWE फिलहाल कहीं ना कहीं जिंदर महल के किरदार को हाइप कर रही है और अगर ऐसे में प्रीस्ट ने कैश-इन किया तो भारतीय सुपरस्टार से स्पॉटलाइट छिन सकती है। वहीं एक अच्छे मुकाबले के बाद सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं।#)जिंदर महल WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर सबको चौंका सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में अक्सर बड़े सरप्राइज देखने को मिलते रहे हैं। साल 2024 की बात करें तो द रॉक की वापसी से लेकर नाया जैक्स की बैकी लिंच के खिलाफ जीत भी फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली साबित हुई थी। उसी तरह सैथ रॉलिंस को हराकर जिंदर महल भी प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंका सकते हैं।जिंदर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, इस बार उनका कैरेक्टर काफी फ्रेश नज़र आ रहा है और उनकी प्रोमो स्किल्स भी पहले से बेहतर हो गई हैं। ये सभी पहलू उन संभावनाओं को बढ़ा रहे होंगे जिनसे जिंदर महल पूरी दुनिया को चौंका कर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।