WWE को Crown Jewel से पहले हुआ बड़ा नुकसान, Raw की रेटिंग्स ने दिया तगड़ा झटका

wwe cover image

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), गुंथर (Gunther) और नटालिया (Natalya) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने शो को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब एक रिपोर्ट में रेड ब्रांड की रेटिंग्स सामने आई हैं, जिसमें साफ पता चल रहा है कि कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा है।

Ad

Wrestlenomics ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Raw के हालिया एपिसोड को औसतन 1.390 मिलियन लोगों ने देखा और 18-49 डेमो रेटिंग 0.43 रही। पिछले हफ्ते की तुलना में व्यूअरशिप 6 प्रतिशत कम रही, वहीं डेमो रेटिंग भी 5 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। ये 18 सितंबर के बाद Raw की सबसे खराब व्यूअरशिप रही है।

Ad

आपको बता दें कि NFL सीजन के गेम्स का रेड ब्रांड की रेटिंग्स पर काफी असर पड़ा है। लास वेगस रेडर्स vs डेट्रोइट लॉयन्स के फुटबॉल गेम की व्यूअरशिप 15.2 मिलियन रही, वहीं एरिजोना डायमंडबैक्स vs टेक्सास रेंजर्स बेसबॉल गेम भी 8.1 मिलियन की व्यूअरशिप के साथ WWE Raw से काफी आगे रहा।

WWE Raw में Crown Jewel 2023 को हाइप किया गया

WWE Raw में इस हफ्ते Crown Jewel 2023 में होने वाले मैचों को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की गई। खासतौर पर द जजमेंट डे के सैगमेंट्स बहुत दिलचस्प साबित हुए क्योंकि उन्होंने सैमी ज़ेन और रिकोशे के लिए भी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया था।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने नॉन-टाइटल मैच में जेडी मैकडॉनघ को मात दी, लेकिन उससे पहले शानदार प्रोमो कट करते हुए अपने चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर पर भी तंज कसे। दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर को भी वीडियो पैकेज के जरिए हाइप करने का प्रयास किया गया।

Ad

इस बीच फैटल-5-वे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के संबंध में भी वीडियो पैकेज दिखाया गया। इस मुकाबले में रिया रिप्ली को नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।

वहीं मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और सैमी ज़ेन की भिड़ंत हुई, जिसके अंतिम क्षणों में जे उसो ने एंट्री ले ली थी। जे उसो द्वारा प्रीस्ट पर हुए अटैक के बाद मैच का परिणाम डिसक्वालिफिकेशन से आया। दूसरी ओर कोडी रोड्स ने बेबीफेस सुपरस्टार्स के बचाव में एंट्री ली थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications