WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके अलावा पेबैक (Payback) के लिए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया गया। वहीं, द मिज़ (The Miz) रेड ब्रांड में एलए नाइट (LA Knight) के लुक में नज़र आए थे।

इसके अलावा WWE ने Raw के इस एपिसोड में भी ब्रे वायट और टैरी फंक को श्रद्धांजलि दी थी। Raw का अच्छा एपिसोड होने के बावजूद शो में कुछ साधारण चीज़ें देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर द्वारा जेवियर वुड्स पर किए हमले के बावजूद टैग टीम मैच DQ के जरिए अंत नहीं होना

WWE Raw में इस हफ्ते न्यू डे ने टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने गलती से चेयर से न्यू डे के जेवियर वुड्स पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।

देखा जाए तो नॉर्मल मैचों के दौरान रेसलर पर किसी चीज़ से हमला होता है तो रेफरी मैच को DQ के जरिए समाप्त कर देते हैं। हालांकि, रेफरी ने न्यू डे vs वाइकिंग रेडर्स मैच को DQ के जरिए अंत नहीं किया और यह काफी हैरानी की बात है। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे के कोफी किंग्सटन को अपना फिनिशर देते हुए यह मैच जीत लिया था।

3- WWE Raw में कोडी रोड्स का इस्तेमाल नहीं होना

कोडी रोड्स इस वक्त Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। इसके बावजूद कोडी रोड्स का Payback 2023 से ठीक पहले Raw के आखिरी एपिसोड में इस्तेमाल नहीं किया गया। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कोडी रोड्स की कमी जरूर खली थी और बता दें, SummerSlam 2023 के बाद से ही कोडी को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है।

कोडी रोड्स पिछले कुछ समय से जजमेंट डे के साथ फिउड में दिख रहे हैं। यही कारण है कि उनका Payback 2023 में किसी जजमेंट डे मेंबर के खिलाफ मैच होने की संभावना थी। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि कोडी रोड्स इस इवेंट में ग्रेसन वॉलर के साथ सैगमेंट का हिस्सा होने वाले हैं

2- WWE Raw में गुंथर vs चैड गेबल आईसी चैंपियनशिप रीमैच Payback 2023 में नहीं बुक करना

चैड गेबल ने पिछले हफ्ते Raw में आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को काउंटआउट के जरिए हराया था। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड में WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए गुंथर vs चैड गेबल आईसी चैंपियनशिप रीमैच बुक कर दिया। देखा जाए तो यह WWE द्वारा इस हफ्ते रेड ब्रांड में की गई बड़ी गलती थी और आईसी चैंपियनशिप रीमैच को Payback 2023 में बुक करना चाहिए था।

ऐसा इसलिए है क्योंकि Raw में पहले ही गुंथर और चैड गेबल के बीच दो सिंगल्स मैच देखने को मिल चुके हैं। यही नहीं, गुंथर इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने के काफी करीब हैं। इस वजह से आईसी चैंपियनशिप मुकाबले को Payback 2023 में बुक करने का मतलब बनता था।

1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस को एक बार फिर कमजोर दिखाना

WWE Raw में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस अपने Payback प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने आकर पीछे से सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था।

सैथ रॉलिंस इस दौरान शिंस्के नाकामुरा को बिल्कुल भी फाइट नहीं दे पाए थे और रॉलिंस की हालत काफी खराब हो गई थी। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। यही कारण है कि उन्हें एक बार फिर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ कमजोर दिखाना सही नहीं था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now