WWE Raw Spoilers: 2 नवंबर, 2024 को WWE Crown Jewel 2024 का आयोजन हुआ था। फैंस को जरूर इस इवेंट में मजा आया होगा। शो में सभी मुकाबले शानदार रहे। अब सभी की नज़रें आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड पर टिकी होंगी। आपको बता दें रॉ (Raw) का पहली बार प्रसारण रियाद, सऊदी अरब से किया जाएगा। कंपनी ने शो को 3 नवंबर, 2024 को ही टेप कर लिया था। WWE ने रेड ब्रांड के लिए फैटल 4 वे मैच का ऐलान पहले कर दिया था। खैर अब एपिसोड में होने वाले सभी मैचों का नतीजा लीक हो गया है।WWE Raw के स्पॉइलर PWInsider के सौजन्य से सामने आए हैं। रेड ब्रांड की शुरूआत इस हफ्ते विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन करेंगी। रिया रिप्ली को लेकर वो अपनी बात रखेंगी। इसके बाद जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर की दखलअंदाजी देखने को मिलेगी। मॉर्गन इन दोनों के बीच खलल डालने की कोशिश करेंगी लेकिन सफलता नहीं मिल पाएगी। जनरल मैनेजर एडम पीयर्स आकर फिर मॉर्गन के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच का ऐलान करेंगे। इस मुकाबले में इयो स्काई जीत हासिल करेंगी।इसके अलावा द वॉर रेडर्स का मुकाबला द न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के साथ होगा। रेडर्स को इन दोनों के ऊपर बड़ी जीत मिलेगी। शो में सैमी ज़ेन और द उसोज़ का प्रोमो सैगमेंट भी होगा। ड्रैगन ली भी चैड गेबल के ऊपर जीत हासिल करेंगे। मुकाबले में WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो की दखलअंदाजी देखने को मिलेगी।WWE Raw में 2 दिग्गजों की होगी हारWWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, शेमस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच होगा। ये मैच शानदार रहेगा। मुकाबले में ब्रॉन्सन रीड दखलअंदाजी कर सैथ रॉलिंस को टेबल पर धराशाई करेंगे। इन दोनों की राइवलरी पिछले कुछ समय से खतरनाक चल रही है। हाल ही में Crown Jewel में सैथ ने रीड को हराया था। अंत में प्रीस्ट की धमाकेदार जीत होगी। मैच के बाद मौजूदा चैंपियन गुंथर भी आएंगे और उनका डेमियन के साथ कंफ्रंट होगा। रॉलिंस और शेमस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है। इन्हें बड़े मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ेगा। View this post on Instagram Instagram Post