5 फिउड जिसमें डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में शामिल हो सकते हैं 

डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट

#4 WWE सुपरस्टार इलायस

youtube-cover

WWE सुपरस्टार इलायस ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही वही किरदार अपने साथ रखा है जिसमें वो 'वाक विथ इलायस' से जुडी बातें करते हैं। यहाँ अच्छा ये होगा कि अगर इलायस और बनी म्यूजिकल स्टार से जुड़ी बात करें तो उस समय डेमियन प्रीस्ट भी इस लड़ाई का हिस्सा हो जाएं और फिर ये एक टैग टीम मैच बन जाए।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगी सैथ रॉलिंस की वापसी, 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार से होगा मैच?

इलायस अगर अपने टैग टीम पार्टनर के साथ आएं और वहीं डेमियन प्रीस्ट तथा बनी उनके खिलाफ लड़ाई करें तो ये कहानी बेहतर हो जाएगी। इससे इलायस को भी फायदा मिलेगा क्योंकि वो अबतक एक मिडकार्ड वाला किरदार ही कर रहे हैं। इस किरदार से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है लेकिन डेमियन के साथ लड़ाई से उनके लिए संभावनाओं का एक नया सफर शुरू हो जाएगा।

#3 WWE सुपरस्टार शेमस

youtube-cover

WWE सुपरस्टार शेमस ने ड्राफ्ट के बाद एक बेबीफेस किरदार करना शुरू किया था। इस किरदार को पसंद तो किया गया लेकिन जब शेमस दोबारा से एक हील के रूप में वापस आए तो इनका किरदार बेहतर हो गया। ड्रू मैकइंटायर मौजूदा WWE चैंपियन हैं और शेमस ने हाल में अपने दोस्त पर अपनी मूव हिट की थी। इसका सीधा अर्थ है कि ये दोनों आनेवाले शो में एक दूसरे से लड़ाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: 66 साल की उम्र में दिग्गज रेसलर का निधन, WWE में शोक की लहर

इस लड़ाई के बाद WWE सुपरस्टार शेमस को एक विरोधी की जरूरत होगी और डेमियन प्रीस्ट उस जगह को भर सकते हैं। ये दोनों अलग और बेहतर स्टाइल के मालिक हैं और इसलिए इनके बीच के मैच में विजेता के नाम को कन्फर्म कर पाना मुमकिन नहीं होगा। इसमें दोराय नहीं कि दोनों एक अच्छा मैच लड़ेंगे जिससे फैंस का मनोरंजन और WWE को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर का आना मुश्किल, कारण आया सामने

Quick Links