इस हफ्ते WWE रॉ के सबसे यादगार लम्हों में से एक तब आया जब रैंडी ऑर्टन ने अपने ही पार्टनर रिक फ्लेयर पर अटैक कर दिया था। ये पूरा सैगमेंट ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मेन इवेंट मैच के बाद हुआ।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 अगस्त, 2020फ्लेयर और रैंडी ने प्रोमो दिया जिसमें 16 बार के चैंपियन ने ये इच्छा भी जाहिर की थी कि उनके रिकॉर्ड को जॉन सीना नहीं ऑर्टन तोड़ें। इसके बाद भी द वाइपर ने अपने ही साथी पर अटैक कर सभी को चौंका दिया था। आइये ऐसे 5 कारणों पर प्रकाश डालते हैं कि आखिर उन्होंने फ्लेयर पर अटैक क्यों किया है।रिक फ्लेयर समरस्लैम के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं"I want you to break MY record. Not @JohnCena's record. MY record!"@RicFlairNatrBoy just wants to bear witness to @RandyOrton's greatness. #WWERaw pic.twitter.com/FHN2rj8BDj— WWE (@WWE) August 11, 2020काफी लोगों का मानना है कि इस अटैक का सबसे बड़ा कारण ये हो सकता है कि रिक फ्लेयर WWE से ब्रेक ले रहे हैं। लेकिन आपको याद दिला दें कि रैंडी ऑर्टन, समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।क्या अब ऐसा संभव नहीं है कि आगामी इवेंट में रिक फ्लेयर, मैकइंटायर को वर्ल्ड टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने में मदद करें। लेकिन दूसरी ओर ऐसा भी संभव है कि फ्लेयर सभी को चौंकाते हुए रैंडी को जीतने में मदद करें जिससे रॉ की रेटिंग्स में उछाल देखा जा सकता है।अपने लैजेंड किलर गिमिक को पुश देने के कारणThe wait is almost over.#WWERaw #SummerSlam @RandyOrton @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/GmWT3p50V6— WWE (@WWE) August 11, 2020रैंडी ऑर्टन को अपने करियर के शुरुआती समय में लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता था। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रिक फ्लेयर प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े हील सुपरस्टार होने के साथ-साथ लैजेंड भी हैं।इसलिए ऐसा भी संभव है कि ऑर्टन ने अपने लैजेंड किलर गिमिक को पुश देने के लिए ऐसा किया है। इससे सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में द वाइपर को एक बड़े स्टार के रूप में प्रदर्शित भी किया जा सकता है और उन्हें अन्य लैजेंड्स के साथ ड्रीम मैच भी मिल सकते हैं।यह भी पढ़ें: Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिया रिक फ्लेयर को धोखा, किया जानलेवा हमला