2- रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो की मदद से रैंडी ऑर्टन को टॉप पर लाने के लिए
इस समय ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना था। साथ ही ऑर्टन को एक बार ताकतवर दिखाना था। ऐसे में WWE दिग्गजों ने रैंडी ऑर्टन की मदद की।
इस सैगमेंट की वजह से रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, क्रिश्चियन और बिग शो ने रैंडी ऑर्टन को एक बार फिर टॉप हील बना दिया है। आने वाले समय में ऑर्टन भी इन्हीं सुपरस्टार्स की तरह नए सुपरस्टार्स को आगे लाने में मदद करेंगे।
1- रैंडी ऑर्टन को लैजेंड किलर दिखाने के लिए
रैंडी ऑर्टन को WWE में आते ही लैजेंड किलर वाले गिमिक की वजह से सफलता मिली थी। पिछले कुछ समय से वो लगातार दिग्गजों को तबाह कर रहे थे। बाद में उन्हें ड्रू मैकइंटायर से दो बड़ी हार मिली थी।
इस वजह से उनका लैजेंड किलर गिमिक खराब हो गया था। Raw के एपिसोड में ऑर्टन के WWE दिग्गजों पर अटैक से साफ हो गया कि अभी भी लैजेंड किलर ज़िंदा है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw, 28 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें