#4.कैश-इन के जरिये WWE की योजना लंबे स्टोरीलाइन बनाने की है
जब से दो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया गया है, तभी से यह चलन हो गया है कि एक कॉन्ट्रैक्ट उसी रात कैश-इन कर दिया जाता है, जैसा कि पिछले साल एलेक्सा ब्लिस ने और इस साल बेली ने किया।
पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हेल इन ए सेल में मैच में कैश-इन करके अपना कॉन्ट्रैक्ट एक तरह से बर्बाद कर दिया था। मनी इन द बैंक कैश-इन करने का असली मजा तब आता है, जब इसे ऐसे समय पर कैश-इन किया जाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा न हो। कुल मिलाकर, अगर कैश-इन में अगर सरप्राइज एलिमेंट न हो तो इसका मजा ख़राब हो जाता है और कुछ ऐसा ही पिछले साल मेंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन के साथ हुआ था।
विंस मैकमैहन जानते हैं कि वह ऐसी स्टोरीलाइन काफी लंबे वक़्त तक चला सकते हैं, जिसमें वर्तमान चैंपियन को ब्रॉक लैसनर से काफी खतरा होगा और शायद इसलिए भी अभी तक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन हो पाया है।