इस सप्ताह रॉ ब्रांड के एपिसोड में अगले महीने मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। यह सैगेमेंट बहुत ही शानदार था और इस सैगमेंट की मदद से कंपनी ने मैकइंटायर को ताकतवर दिखाया ताकि उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय किया जा सके।
मेन इवेंट में हुए इस सैगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद मैकइंटायर ने पूर्व NXT चैंपियन रॉलिंस पर अटैक कर दिया। इसके बाद बडी मर्फी ने भी मैकइंटायर पर अटैक किया और रॉलिंस की मदद की। फिर रॉलिंस ने अपने दोस्त बडी मर्फी को गले लगाया। इस दौरान पीछे से मैकइंटायर ने रॉलिंस पर क्लेमोर किक मूव से अटैक करने की कोशिश की लेकिन वह वहाँ से हट गए और मर्फी इस मूव का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें: 6 बड़े WWE रेसलर्स जिनकी लोकप्रियता चैंपियनशिप जीतने के बाद कम हो गई
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों बडी मर्फी ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगेमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस की मदद की।
#5 किसी गिमिक की आवश्यकता नहीं है
सैथ रॉलिंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार है और कंपनी इनकी मदद से बडी मर्फी को पुश देना चाहती है। बडी मर्फी मेन रोस्टर के सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है लेकिन इनकी माइक स्किल बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है और इस वजह से कंपनी ने उन्हें द आर्किटेक्ट के साथ स्टोरीलाइन शामिल किया है ताकि वह फैंस के बीच लोकप्रिय हो सके।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं