WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw का एपिसोड धमाकेदार साबित हो सकता है
WWE Raw का एपिसोड धमाकेदार साबित हो सकता है

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। WWE ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही 6 मैचों का ऐलान कर दिया है। रेड ब्रांड में मैचों का आयोजन होने के अलावा सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है।

इसके साथ ही कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जा सकता है। उम्मीद है कि Raw के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में Rhea Ripley द्वारा Zoey Stark पर हमला हो सकता है

ज़ोई स्टार्क पिछले हफ्ते Raw में बैटल रॉयल मैच जीतकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडर बनी थीं। अब उन्हें Survivor Series 2023 में मौजूदा चैंपियन रिया रिप्ली के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा। पिछले हफ्ते बैटल रॉयल जीतने के बाद ज़ोई बैकस्टेज रिया के साथ बहस भी करती हुई दिखाई दी थीं।

रिया रिप्ली मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो अपने दुश्मनों का बुरा हाल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। यही कारण है कि द एराडिकेटर रेड ब्रांड में ज़ोई स्टार्क पर हमला करते हुए उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकती हैं।

4- WWE Raw में Ivar को क्लीन तरीके से हरा सकते हैं The Miz

द मिज़ ने पिछले हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मैच जीतकर Survivor Series में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस मुकाबले के बाद आईवार ने मिज़ पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया है।

देखा जाए तो द मिज़ के मुकाबले आईवार ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। हालांकि, आईसी चैंपियन गुंथर के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने की वजह से मिज़ को इस वक्त बड़ा पुश मिलना शुरू हो चुका है। इस वजह से संभव है कि WWE दिग्गज इस हफ्ते Raw में आईवार को क्लीन तरीके से हरा सकते हैं।

3- WWE Raw में Xia Li पर Becky Lynch द्वारा हमला हो सकता है

पिछले हफ्ते Raw में ज़ाया ली द्वारा किए हमले की वजह से बैकी लिंच विमेंस बैटल रॉयल मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। इस हफ्ते Raw में ज़ाया ली को सिंगल्स मैच में इंडी हार्टवेल का सामना करना है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि ज़ाया इस मैच में इंडी को हरा सकती हैं।

देखा जाए तो बैकी लिंच पिछले हफ्ते खुद पर हुए हमले का बदला जरूर लेना चाहेंगी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि Raw में ज़ाया ली के मैच के बाद बैकी उनपर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकती हैं। संभव है कि WWE इसके बाद लिंच vs ली का मैच सेटअप कर सकती हैं।

2- WWE Raw में Seth Rollins से रीमैच की मांग कर सकते हैं Drew Mcintyre

ड्रू मैकइंटायर Crown Jewel में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मिली हार से निराश थे। बता दें, ड्रू ने पिछले हफ्ते Raw में अपना अगला प्लान बताने से इंकार कर दिया था और कार में बैठकर एरीना से चले गए थे। देखा जाए तो मैकइंटायर का मुख्य लक्ष्य फैंस के सामने वर्ल्ड टाइटल जीतना है।

यही कारण है कि वो इस हफ्ते Raw में नज़र आकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। सैथ इस चैलेंज से शायद ही पीछे हटेंगे और वो स्कॉटिश वॉरियर का चैलेंज स्वीकार कर सकते हैं। हालांकि, रॉलिंस पहले ही Survivor Series में मैच का हिस्सा हैं, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर को टाइटल मैच किस शो में दिया जाता है।

1- WWE Raw में Cody Rhodes & Jey Uso नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं

कोडी रोड्स & जे उसो को इस हफ्ते Raw में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। जजमेंट डे यह मैच जीतकर टाइटल अपने पास बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

हालांकि, कोडी रोड्स अपने अधिकतर मैच जीतने के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं, कोडी & जे उसो का अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस के रूप में पिछला रन काफी जल्दी समाप्त हो गया था। इस वजह से WWE इस हफ्ते रेड ब्रांड में बेबीफेस सुपरस्टार्स को एक बार फिर टैग टीम चैंपियंस बनाते हुए चौंका सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now