4- एडम पियर्स रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आएं
एडम पियर्स पिछले कुछ समय से Raw और SmackDown पर अथॉरिटी के रूप में नजर आ रहे हैं। वो इस काम में रूचि लेते हुए नजर नहीं आते और लगता है कि WWE मैनेजमेंट उनकी परवाह नहीं करता है।
साथ ही रेट्रीब्यूशन को सफल होने के लिए एक अच्छे लीडर की जरूरत है। अगर Raw के एपिसोड में रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में एडम पियर्स सामने आते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें:- Clash of Champions के बाद रोमन रेंस के लिए 5 नए संभावित प्रतिद्वंदी
Edited by मयंक मेहता