#4 सैथ रॉलिंस ट्रिपल चैंपियन बन जाए
समरस्लैम में द आर्किटेक्ट ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा रॉ के अंतिम एपिसोड में उन्होंने स्ट्रोमैन के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। सैथ रॉलिंस की मौजूदा स्टोरीलाइन The OC के साथ चल रही है, जिसमें एजे स्टाइल्स की अहम भूमिका रही है।
हमें द फिनोमिनल वन और द मैन के इर्दगिर्द स्टोरीलाइन दिखाई दी है। WWE एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच US टाइटल के लिए मैच बुक कर सकता है। अगर इस मैच के द बीस्टस्लेयर की जीत होती है तो यह बड़ा शॉक माना जाएगा।
#3 ड्रू मैकइंटायर पहले ही राउंड में एलिमिनेट हो जाए
किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक ड्रू मैकइंटायर हैं। उनका मैच रॉ में रिकोशे के साथ होने वाला है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ड्रू मैच को आसानी से जीत जाएंगे।
कंपनी अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देने का प्लान बना रही है तो हमें वह पहले राउंड में बाहर होते दिखाई दे सकते हैं। मैकइंटायर का जल्दी बाहर होना एक बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में शादी की
Published 25 Aug 2019, 13:00 IST