#3 नाया जैक्स और असुका का आमना-सामना हो
Ad
Ad
पिछले सप्ताह हुए रॉ के एपिसोड में नाया जैक्स और कायरी सेन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के बाद से ही सभी फैंस नाया जैक्स पर यह आरोप लगा रहे कि उनकी वजह से कायरी सेन को मैच के दौरान बड़ी इंजरी हो सकती थी। रॉ के आने वाले एपिसोड में अगर असुका अपनी साथी टैग टीम पार्टनर कायरी सेन के लिए नाया जैक्स के साथ मुकाबला करती है तो यह देखना बहुत मजेदार होगा क्योंकि दोनों ही रिंग में बहुत जबरदस्त है।
यह भी पढ़े:5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
Edited by Ankit