Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जमकर बवाल मचाया और उन्होंने द रॉक (The Rock) से चैलेंज वापस लेने से इंकार कर दिया। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का सैगमेंट देखने को मिला।साथ ही, WrestleMania 40 को काफी बिल्ड किया गया। यही नहीं, WWE ने भविष्य में होने वाली चीज़ों को लेकर कुछ संकेत भी दिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE Raw में Becky Lynch vs Rhea Ripley मैच में Liv Morgan की होगी एंट्री?लिव मॉर्गन ने WWE में वापसी के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली से बदला लेने की बात कही थी। हालांकि, लिव Elimination Chamber मैच जीतने में नाकाम रहने की वजह से रिया के खिलाफ WrestleMania में जगह बनाने से चूक गईं। बैकी इस साल Elimination Chamber मैच की विजेता हैं और उनका रिप्ली के खिलाफ मुकाबला ऑफिशियल किया जा चुका है।बता दें, इस हफ्ते लिव मॉर्गन vs नाया जैक्स मैच का बैकी लिंच के दखल के जरिए अंत हुआ था। लिव इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थीं और उन्होंने इस चीज़ को लेकर बैकस्टेज बैकी को भी कंफ्रंट किया था। यही कारण है कि WrestleMania में होने जा रहे बैकी vs रिया रिप्ली मैच में मॉर्गन की एंट्री की संभावना काफी बढ़ चुकी है।4- WWE सुपरस्टार्स Grayson Waller और Austin Theory की जोड़ी का अंत होने वाला है?WWE Elimination Chamber 2024 में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो के दौरान सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने ऑस्टिन थ्योरी पर जबरदस्त हमला कर दिया था। देखा जाए तो ग्रेसन और थ्योरी काफी अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद भी ग्रेसन ने ऑस्टिन को बेबीफेस स्टार्स के हमले से बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया था।हालांकि, ग्रेसन वॉलर ने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज दावा किया कि उन्होंने Elimination Chamber में ऑस्टिन थ्योरी को बचाने की कोशिश की थी। थ्योरी यह सुनकर काफी हैरान रह गए थे और इस चीज़ के जरिए शायद WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती में दरार टीज़ कर दी है। भले ही, ऑस्टिन इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में वॉलर की मदद करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उनके ग्रेसन के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं।3- WWE आईसी चैंपियन Gunther इस साल WrestleMania में भी मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल करेंगे डिफेंड? View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने पिछले साल WrestleMania में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। इस साल WrestleMania में भी आईसी चैंपियन के मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। बता दें, इस हफ्ते गुंथर ने खुद के लिए ग्रैंडेस्ट स्टेज पर चैलेंजर की मांग की थी।इसके बाद उनके सैगमेंट में जजमेंट डे का दखल देखने को मिला था और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने गुंथर का सामना करने के संकेत दिए। यही नहीं, बैकस्टेज चैड गेबल ने इम्पीरियम लीडर से अपना बदला लेने की बात कही। साथ ही, शो में गुंथर और सैमी ज़ेन के बीच दुश्मनी टीज़ की गई। यह सभी चीज़ें इस ओर इशारा कर रही हैं कि इन सभी सुपरस्टार्स को WrestleMania में इन-रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल मैच मिल सकता है।2- WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre के तानों से CM Punk वापसी करने को होंगे मजबूर? View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को Royal Rumble 2024 में चोट लगी थी। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने Raw में पंक पर अटैक करते हुए उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। ड्रू तभी से बेस्ट इन द वर्ल्ड की चोट को लेकर उनपर लगातार तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में भी सीएम पंक की चोट को लेकर उनपर ताना मारना जारी रखा।इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या पंक अपने दुश्मन के तानों से तंग आकर WWE टीवी पर नॉन-रेसलिंग रोल में वापसी करने का फैसला करने वाले हैं। अगर ऐसा है तो रोड टू WrestleMania के दौरान Raw के शोज का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। बता दें, सैथ रॉलिंस भी चोटिल होने के बावजूद टीवी पर दिखाई दे रहे थे लेकिन मौजूदा समय में वो चोट से उबर चुके हैं।1- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes के खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भरेंगे The Rock? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2024 में द रॉक को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में कोडी द्वारा ग्रेसन वॉलर को हराने के बाद पॉल हेमन एरीना में आए थे। उन्होंने रोड्स को चैलेंज वापस लेने के लिए कहकर धमकी दी थी।इसके बावजूद अमेरिकन नाईटमेयर ने चैलेंज वापस नहीं लिया। बता दें, द रॉक की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने वाली है और सवाल खड़ा होता है कि क्या वो वापसी के बाद कोडी रोड्स का चैलेंज स्वीकार करने वाले हैं। देखा जाए तो अगर रॉक इस चैलेंज को ठुकराते हैं तो वो डरपोक सुपरस्टार लगेंगे।