रैसलमेनिया का सीजन समाप्त हो चुका है, जिसके दौरान हमें काफी कुछ देखने को मिला। इस दौरान रैसलर्स द्वारा काफी शानदार प्रदर्शन किया गया, कुछ रैसलर्स ने सरप्राइस एंट्री की। कोफी किंग्सटन, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच और फिन बैलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। जबकि लंबे समय के बाद ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउजी, डेनियल ब्रायन हारते हुए नजर आए। रैसलमेनिया के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ 'करियर एंडिंग' मैच में ट्रिपल एच ने बतिस्ता का रैसलिंग करियर समाप्त कर दिया। ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला था।
इन सभी के अलावा रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द उसोज, एजे स्टाइल्स आदि ने भी जीत दर्ज की। कुछ ही समय पश्चात रैसलमेनिया के बाद होने वाली मंडे नाइट रॉ होगी, जिसके ऊपर सभी दर्शकों की नजरें रहने वाली हैं। रैसलमेनिया के ठीक बाद होने के कारण यह रॉ का एपिसोड काफी दिलचस्प होगा, जिसमें आगे की स्टोरी लाइन बनती भी नजर आएंगी। तो आइए जान लेते हैं उन 5 रैसलर के बारे में जिनके ऊपर फैंस की नजरें होने वाली है।
#5 कर्ट हॉकिंस एंड जैक रायडर
रैसलमेनिया 35 के दौरान एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला, जब कर्ट हॉकिंस और जैक राइडर ने मिलकर, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। यह जीत खासतौर से कर्ट हॉकिंस के लिए इसलिए भी काफी बड़ी है क्योंकि यह जीत उन्हें लगातार 269 मुकाबले हारने के बाद मिली है। रैसलमेनिया 35 के बाद हुए एक इंटरव्यू के दौरान कर्ट हॉकिंस अपनी इस जीत से काफी खुश नजर आए।
अगले रॉ के एपिसोड में कर्ट हॉकिंस एक प्रोमो देते हुए नजर आएंगे, और इस प्रोमो में भी अपनी इस जीत के बारे में बात कर सकते हैं। इसी दौरान पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल उन्हें इंटरप्ट करते हुए अपने रीमैच की मांग कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 फिन बैलर
इस रैसलमेनिया के दौरान फिन बैलर अपने डीमन लुक में नजर आए। फिन बैलर का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ था, जहां फिन बैलर द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया और उन्होंने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। इस रॉ के एपिसोड में फिन बैलर अपनी इस जीत के बारे में बात करेंगे, लेकिन इसी दौरान बॉबी लैश्ले और लियो रश उन्हें इंटरप्ट कर सकते हैं।
#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 35 के दौरान ड्रू मैकइंटायर को हराकर एक बार कंफर्म कर दी है कि वे ल्यूकेमिया बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राेमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच रैसलमेनिया में काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस रॉ की शुरुआत में रोमन रेंस अपना एक प्रोमो दे सकते हैं, जिसमें वे यह कह सकते हैं कि उन्होंने अपने यार्ड में वापसी कर ली है। साथ ही रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को मिली जीत के बारे में ही बात करेंगे।
#2 बैकी लिंच
रैसलमेनिया 35 अगर किसी महिला रैसलर के लिए शानदार रही है, तो वह बैकी लिंच ही हैं। रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैकी लिंच ने रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर दोनों को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उनके पास रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों की चैंपियनशिप बेल्ट आ चुकी हैं। इस रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच यह बताती हुई नजर आएंगी कि उन्होंने किस प्रकार से यह जीत हासिल की। इसके साथ ही वे रॉ और स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप को एक चैंपियनशिप में बदलती हुई नजर आ सकती हैं।
#1 सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस उन रैसलर की सूची में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया है। लंबे समय के इंतजार के बाद सैथ राॅलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे, भले ही यह जीत उन्होंने लो ब्लो मूव की सहायता से हासिल की हो। रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस अपनी जीत की खुशी मनाते हुए नजर आ सकते हैं, जिसे बीच में ही रोकते हुए पॉल हेमन रिंग में आ सकते हैं।