एलिमिनेशन चैंबर के बाद वाली रॉ इतनी खास नहीं थी। शो में हमें कई मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर को रेसलमेनिया के लिए आखिरकार चैलेंज दे ही दिया इन दोनों रेसलर्स का मैच मेनिया में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 9 मार्च, 2020
हर बार की तरह रॉ के जरिये कई बातें WWE ने फैंस को बताने की कोशिश की जो शायद उन्हें अभी तक समझ नहीं आई। आईये जानते हैं ऐसी ही 5 चीज़ों के बारे में जो कंपनी ने इस हफ्ते के शो के जरिये बताई।
#5 ऐज की वापसी
ऐज को रैंडी ऑर्टन ने एक महीने से भी पहले बुरी तरह मारा था। इसके बाद से ही वह रॉ में नजर नहीं आए। पिछले हफ्ते उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स के ऊपर ऑर्टन ने हमला किया था। इस हफ्ते ऐज रॉ में आए। MVP भी रिंग में थे। उन्हें मैनेज करना चाहते थे। ऐज ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, जबतक की MVP ने बेथ के खिलाफ नहीं बोला। उन्हें एक स्पीयर देने के तुरंत बाद, ऑर्टन रिंग में आ जाते हैं।
इस बार ऐज किसी तरह बच जाते हैं और ऑर्टन पर RKO लगा देते हैं। इसके बाद द वाइपर रिंग से भाग जाते हैं और इस सैगमेंट का अंत हो जाता है।
उनकी वापसी से पता लगता है कि ऐज की वापसी WWE एक शानदार तरीके से कराना चाहती थी। आने वाले हफ़्तों में उनके मूवसेट में थोड़ा बदलाव भी आ सकता है।
अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं