एलिमिनेशन चैंबर के बाद वाली रॉ इतनी खास नहीं थी। शो में हमें कई मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर को रेसलमेनिया के लिए आखिरकार चैलेंज दे ही दिया इन दोनों रेसलर्स का मैच मेनिया में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 9 मार्च, 2020
हर बार की तरह रॉ के जरिये कई बातें WWE ने फैंस को बताने की कोशिश की जो शायद उन्हें अभी तक समझ नहीं आई। आईये जानते हैं ऐसी ही 5 चीज़ों के बारे में जो कंपनी ने इस हफ्ते के शो के जरिये बताई।
#5 ऐज की वापसी
ऐज को रैंडी ऑर्टन ने एक महीने से भी पहले बुरी तरह मारा था। इसके बाद से ही वह रॉ में नजर नहीं आए। पिछले हफ्ते उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स के ऊपर ऑर्टन ने हमला किया था। इस हफ्ते ऐज रॉ में आए। MVP भी रिंग में थे। उन्हें मैनेज करना चाहते थे। ऐज ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, जबतक की MVP ने बेथ के खिलाफ नहीं बोला। उन्हें एक स्पीयर देने के तुरंत बाद, ऑर्टन रिंग में आ जाते हैं।
इस बार ऐज किसी तरह बच जाते हैं और ऑर्टन पर RKO लगा देते हैं। इसके बाद द वाइपर रिंग से भाग जाते हैं और इस सैगमेंट का अंत हो जाता है।
उनकी वापसी से पता लगता है कि ऐज की वापसी WWE एक शानदार तरीके से कराना चाहती थी। आने वाले हफ़्तों में उनके मूवसेट में थोड़ा बदलाव भी आ सकता है।
अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 एक बड़ी स्टोरीलाइन का अंत
रोवन का इस्तेमाल WWE काफी अजीब तरह से कर रही है। पिछले साल उनके लिए कोई ख़ास स्टोरीलाइन नहीं थी और इस साल वह एक केज के साथ घूम रहे थे जिसमें एक बड़ी मकड़ी थी। रॉ में जाने के बाद उन्हें डेनियल ब्रायन से अलग कर दिया गया। इससे किसी को भी फायदा नहीं हुआ।
इसलिए इस हफ्ते WWE ने इस कहानी का अंत कर दिया जब ड्रू मैकइंटायर ने रोवन का सामना किया। तुरंत जीत करने के साथ साथ मैकइंटायर ने इस केज पर स्टील स्टेप्स से हमला किया। इसमें रखे स्पाइडर का भी "अंत" अब हो चुका है और 4 महीनों से चले आ रही इस कहानी को ख़त्म कर दिया गया।
#3 रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर की दुश्मनी को बिल्ड करने के लिए WWE जद्दोजहद कर रही हैं
रिया रिप्ली एक शानदार रेसलर हैं। इस साल शार्लेट ने रॉयल रंबल मैच को जीतकर NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का फैसला लिया। ऐसा पहली बार हुआ है।
मगर ये साफ़ नजर आ रहा है कि WWE इन दोनों रेसलर्स की दुश्मनी को बिल्ड करने की काफी कोशिश कर रही है। रॉ के फैंस रिया को ज्यादा अच्छे से नहीं जानते हैं और इस वजह से कंपनी को इस स्टोरीलाइन में ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है। इस हफ्ते के शो में रिया और शार्लेट के बीच एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला।
आने वाले हफ़्तों में इन दोनों की दुश्मनी को बढ़ाने के लिए रॉ और NXT में शानदार सैगमेंट्स देखने को मिलेंगे।
#2 एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने एलिमिनेशन चैंबर में अपनी वापसी की थी। उन्होंने एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया और एलिस्टर ब्लैक को अपना मैच जीतने में मदद की। रॉ में टेकर नजर नहीं आए मगर स्टाइल्स ने उनके खिलाफ एक शानदार प्रोमो दिया।
उन्होंने अपने शब्दों का इस्तेमाल काफी अच्छी तरह से किया। अंडरटेकर की पत्नी से लेकर उनके असली नाम तक का इस्तेमाल किया गया। अगले हफ्ते दोनों रेसलर्स रेसलमेनिया मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। रॉ में कंपनी ने इशारा किया है कि ये एक कास्केट मैच हो सकता है।
#1 एलिस्टर ब्लैक और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन शुरू हो चुकी है
इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और मर्फी, एलिस्टर ब्लैक के पास एक ऑफर लेकर गए। वह ब्लैक को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। मगर उन्होंने साफ़ मन कर दिया। इसके बाद रॉलिंस ने उन्हें समझाया कि अगर वह उनके साथ नहीं है तो इसका मतलब वह उनके खिलाफ है। आगे चलकर रॉ में दोनों रेसलर्स का मैच हुआ जो DQ के जरिये ख़त्म हुआ।
रॉ के मेन इवेंट में एक 8 मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द वाइकिंग रेडर्स बनाम रॉलिंस, मर्फी और द औप के बीच। इस मैच में सैथ ने मोंटेज फोर्ड को पिन करके जीत दर्ज की।
आखिर में ओवेंस ने भी दखल देने की कोशिश की। मगर इस बार रॉलिंस ने उन्हें संभल लिया। ये कोई नहीं जानता है की अब टैग टीम पिक्चर में क्या होने वाला है। मगर एक बात साफ़ है कि अब ब्लैक ने रॉलिंस के साथ एक स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है। आने वाले हफ़्तों में वह उनके खिलाफ होकर काम करने हैं या उनके साथ मिलकर, ये देखना दिलचस्प होगा।