समरस्लैम उम्मीदों पर खरा उतरा या यूं कहें कि उम्मीदों से बेहतर था तो कुछ गलत नहीं होगा। इस शो के दौरान लैजेंड्स ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं सैथ रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके साथ साथ फीन्ड का ज़बरदस्त इन रिंग डेब्यू हुआ। शो में हुए अच्छे और बुरे पलों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam, 11 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें
स्मैकडाउन जल्द फॉक्स पर प्रसारित होने वाला है और कंपनी रॉ में समरस्लैम के मोमेंटम का इस्तेमाल करना चाहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए हम उन पलों पर नज़र डालेंगे जिनकी मदद से हेमन ना सिर्फ रॉ के सैगमेंट को अच्छा कर देंगे बल्कि उनसे फैंस का ज़बरदस्त मनोरंजन होगा।:
#5 ब्रे वायट कर सकते हैं गोल्डबर्ग पर हमला
फीन्ड का काम काफी अच्छा था क्योंकि समरस्लैम में वो एक स्पेशल अट्रैक्शन थे। उनकी एंट्री कैसे और किस तरह से होगी इसको लेकर एक सस्पेंस था। आखिरकार कुछ ही पलों में अपने विरोधी को चित करके उन्होंने एक सफलतापूर्वक डेब्यू किया।
वहीं दूसरी तरफ सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के प्रदर्शन के बाद समरस्लैम ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है। बड़ा सवाल ये है कि अब गोल्डबर्ग क्या करेंगे? अगर उन्हें अगला मैच लड़ना हो तो वो किससे और कैसे लड़ेंगे? इसको ध्यान में रखते हुए ऐसा मुमकिन है कि फीन्ड गोल्डबर्ग पर वार करें जिसकी वजह से इनके बीच एक कहानी की शुरुआत हो। एक अद्भुत किरदार के साथ ब्रे वायट और वहीं पॉवरहाउस गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला आनेवाले समय में देखने वाला होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं